पीएम मोदी जनता के समर्थन से खुश, बोले- अभी नहीं, खास दिन पर बंद करुंगा पुराने नोट   

पुराने नोटनई दिल्ली। केंद्र सरकार ने विमुद्रित किए गए 500 रुपये के पुराने नोट केे इस्तेमाल करने की समय सीमा 15 दिसंबर तक बढ़ा दी है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक, 1,000 रुपये के नोटों को अब बैंकों में बदला नहीं जा सकेगा। इन नोटों को बैंक खातों में जमा कराया जा सकता है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “यह देखने में आया है कि बंद किए गए 500 रुपये तथा 1,000 रुपये के नोटों को बैंकों में बदलने बेहद कम लोग आ रहे हैं। यह भी महसूस किया कि लोगों को अपने 500 रुपये तथा 1,000 रुपये के नोटों को अपने बैंक खाते में जमा करने के लिए उत्साहित किया जा सकता है।”

बयान के मुताबिक, “इससे लोग बैंक खाता खुलवाने के लिए उत्साहित होंगे। साथ ही 24 नवंबर की आधी रात से 500 रुपये तथा 1,000 रुपये के नोटों को अब बैंकों में जाकर बदला नहीं जा सकेगा।” बयान में कहा गया है, “यह फैसला लिया गया है कि सभी छूट 15 दिसंबर तक जारी रहेंगे।”

बयान के मुताबिक, सरकार ने केंद्रीय व राज्य सरकार के स्कूलों व कॉलेजों के साथ ही राज्य सरकार तथा नगरपालिका व स्थानीय निकाय के स्कूलों में 2,000 रुपये तक की फीस की अदायगी पुराने नोटों से की जा सकती है। मोबाइल फोन का 500 रुपये का रिचार्ज 500 रुपये के पुराने नोटों के जरिये किया जा सकता है।

राजमार्गो के टोल फ्री रहने का सिलसिला दो दिसंबर तक जारी रहेगा और उसके बाद 15 दिसंबर तक उपयोगकर्ता 500 रुपये के पुराने नोटों से भुगतान कर सकते हैं।

विदेशी नागरिक प्रति सप्ताह 5,000 रुपये की विदेशी करेंसी बदल सकते हैं। उपभोक्ता सहकारी भंडार से एक बार में 5,000 रुपये तक की खरीदारी की जा सकती है।

LIVE TV