
नई दिल्ली। गुजरात के कई इलाकों में इस समय अच्छी खासी मात्रा में बारिश हो रही है। जिसके कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। राज्य में नदियां उफान पर हैं जगह-जगह जलभराव की समस्या सामने आ रही हैं ऐसे में गुजरात के सूर्य मंदिर से एक शानदार वीडियो सामने आया है जिसे स्वयं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया है। मोदी ने वीडियो ट्वीट करने के साथ लिखा है कि बारिश के समय में मोढेरा का सूर्य मंदिर बहुत ही शानदार दिख रहा है।

बता दें मोदी ने वीडियो साझा करके कहा कि मोढेरा का प्रतिष्ठित सूर्य मंदिर बरसात के दिनों में भव्य नजर आता है। आप भी देखिए। पचपन सेकेंड के इस वीडियो में बारिश में नहाया सूर्य मंदिर अद्भूद नजर आ रहा है। उत्तरी गुजरात के मेहसाणा जिले में पुष्पावती नदी के किनारे स्थित मोढेरा का यह सूर्य मंदिर वास्तुशिल्प का उत्कृष्ट नमूना है।