पीएम मोदी ने तृणमूल कांग्रेस पर बोला हमला, बंगाल चुनाव हिंसा पर कह गए ये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के दौरान हुई हिंसा का जिक्र किया और कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने ”खून से खेला”। प्रधानमंत्री ने आगे पार्टी पर बूथ कैप्चरिंग का भी गंभीर आरोप लगाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तृणमूल कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए प्मावहायत चुनाव में खून से खेलने का गंभीर आरोप लगाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली क्षेत्रीय पंचायती राज्य परिषद को सम्बोधित करते हुए कहा की तृणमूल कांग्रेस ने खुनी खेल खेला है। आगे प्रधानमंत्री मोदी ने टीएमसी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की उन्होंने मतदाताओं को धमकाने का काम किया है। उन्होंने कहा की टीएमसी ने लोगों की ज़िन्दगी नर्क बना दी है। पेम ने आगे कहा की जो लोग खुद को लोकतंत्र का सुरमा बताते हैं उन्होंने ही ईवीएम के खिलाफ साज़िश रची।

कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”पार्टी ने गुंडों को सुपारी दी थी और उनसे मतगणना वाले दिन बूथ पर कब्जा करने को कहा था। ”प्रधानमंत्री ने कहा, “पार्टी काम पूरा करने के लिए ‘घातक हमलों’ को अपने साधन के रूप में इस्तेमाल कर रही है।”8 जुलाई को हुए चुनावों में, टीएमसी ने दो साल पहले विधानसभा चुनावों के दौरान हासिल जनादेश को बरकरार रखते हुए, हिंसा से प्रभावित स्थानीय निकाय चुनावों में जीत हासिल की।

पार्टी ने राज्य की सभी 20 जिला परिषदों में जीत हासिल की, इसके अलावा लगभग 80 प्रतिशत (कुल 3,317 में से 2,641) ग्राम पंचायतें और 92 प्रतिशत (कुल 341 में से 313) पंचायत समितियां जीतीं। रिपोर्टों में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले महीने में चुनाव संबंधी हिंसा में कुल 40 लोग मारे गए। अकेले मतदान के दिन ही 21 लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें-यौन उत्पीड़न के आरोपों पर ब्रज भूषण ने अदालत में दिया बायान, कहा-बिना यौन इरादे के किसी महिला को…

LIVE TV