पीएम मोदी को नहीं माफ करेगा देश : मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला किया।

मुखिया मायावती

उन्‍होंने कानपुर में हुई रेल दुघर्टना पर शोक जताते हुए कहा कि ये दुर्भाग्‍यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री आगरा तक आये लेकिन उनके पास इतना समय नहीं था कि कानपुर आकर पीडि़तों का हाल जान सकें।

मायावती ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्‍तर प्रदेश सहित पूरे देश की जनता उनसे नोटबंदी का हिसाब लेगी। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सहित भाजपा के अच्‍छे नहीं बल्कि बुरे दिन शुरू हो गये हैं।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि नोटबंदी जैसे तुगलकी फरमान से भारतीय जनता पार्टी अब यूपी एवं देश के किसी अन्‍य प्रदेश में अपना सरकार नहीं बना पायेगी।

मायावती ने कहा कि किसी की मुसीबत का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए और ये मेरे स्‍वभाव में नहीं है। उन्‍होंने आगे कहा कि देश मे चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। प्रधानमंत्री आराम से विदेश में घूमते रहते है। एक ओर देश भुखमरी की कगार पर है, वहीं प्रधानमंत्री का लाखों के कपड़े पहनना जाहिर करता है कि उन्हें जनता की फिक्र नहीं है। आगे उन्‍होंने कहा कि जिस नेता को जनता की फिक्र नही होती जनता उसकी फिक्र नहीं करती।

 

LIVE TV