पीएम मोदी के नोटबंदी फैसले पर अमेरिका ने उड़ाया मज़ाक, वीडियो वायरल

पीएम मोदीवाशिंगटन। पीएम मोदी द्वारा नोटबंदी के फैसले से हर आदमी परेशान है। इस फैसले को लेकर हर व्यक्ति अपनी राय रख रहा है। इस फैसले के बाद लोग कालेधन को बैंकों में बदलवाकर सफ़ेद करने में लगे हुए हैं। आम जनता के साथ ही सलेब्स को भी बैंकों और एटीएम की लाईनों में बड़े आसानी से देखा जा सकता है। केंद्रीय सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद पूरे भारत में अफरातफरी का माहौल है। लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आपको गुस्सा भी आएगी। ऐसा लिए क्योंकि भारत में सरकार के लिए गए इस फैसले पर अमेरिका में मज़ाक उड़ाया जा रहा है।

पीएम मोदी के नोटबंदी फैसले का उड़ा मज़ाक

जी हां, अमेरिका के फेमस कॉमेडी टीवी शो THE DAILY SHOW WITH TREVOR NOAH ने भारत में हुए नोटबंदी फैसले को लेकर मज़ाक उड़ाया है। यह एपिसोड 1 दिसंबर को दिखाया गया जिसमें भारत के राष्ट्रगान सहित अमेरिका के राष्ट्रगान का भी मज़ाक उड़ाया गया।

शो के एंकर ट्रिवोर नोआ ने कहा कि ऐसा शायद इतिहास में पहली बार हो रहा है कि जब लोग दूसरों को पैसा दे रहे हैं और वे कह रहे कि नहीं, तुम रखो।  इसके बाद शो के एंकर नोआ ने आगे कहा पीछे लगी स्क्रीन पर ‘प्यार की एक रात’ नाम की फिल्म का पोस्टर दिखाया गया, जिसमें एक्ट्रेस बोल्ड अंदाज में खड़ी है। होस्ट ने कहा कि सबसे अजीब स्थिति यह होगी कि किसी कामुक फिल्म से पहले भी राष्ट्रगान चलाया जाएगा।

देखें वीडियो: 
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=-r2aL40UdGM]

LIVE TV