रोड शो में पीएम मोदी ने बिखेरा जलवा, चेहरे पर तेज के साथ जाहिर हुई खुशी, अगला सीएम…  

पीएम मोदी का रोड शोनई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत से जीत के बाद रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के ली मेरिडियन होटल से बीजेपी कार्यालय तक पैदल ही रोड शो किया। पीएम मोदी का रोड शो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। यहां पीएम के साथ भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। पीएम ने इस रोड शो के जरिये पांचो राज्यों की जनता को धन्यवाद किया।

पीएम मोदी का रोड शो :-

बता दें पांचो राज्यों में विधानसभा चुनाव होने के बाद उनके नतीजे शनिवार को इलेक्शन कमीशन द्वारा घोषित किया गया था। इन नतीजो में बीजेपी ने यूपी और उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत से जीत हासिल की। बीजेपी ने यूपी में ऐतिहासिक जीत दर्ज करके करीब 312 विधानसभा सीटों पर अपना अधिकार जमा लिया। वही दूसरी तरफ बीजेपी ने कई अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन कर यूपी में 325 सीटों पर अपना दावा ठोंका हैं।

पुरे रोड शो के दौरान पीएम ली मेरिडियन होटल से बीजेपी कार्यालय तक पहली बार पैदल पहुंचें। पीएम के साथ उनका काफिला भी पैदल ही चल रहा था।

बीजेपी कार्यालय पहुंचकर पीएम ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उस दौरान उनकी पार्टी के सारे बड़े नेता बीजेपी कार्यालय में उपस्थित रहें।

पीएम ने मंच पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के नेताओं का स्वागत किया।

पीएम के कहा, गरीब को ताकत मिलने से मध्यम वर्ग का बोझ हटेगा। गरीबों के शिक्षित होने से ये समाज और तरक्की करेगा। मौजूदा समय भारत में मध्यम वर्ग के लोग सबसे ज्यादा बोझ झेल रहे हैं। जिसका जल्द ही रास्ता निकला जाएगा।

पीएम ने कहा, बीजेपी दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है। हम जो कुछ भी करेंगे प्रमाणिकता के साथ करेंगे।

पीएम मोदी से पहले बीजेपी अद्दयक्ष अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। शाह ने सबसे पहले सभी कार्यकर्ताओं और देशवासियों को पावन पर्व होली की ढेरो शुभकामनायें दी।

शाह ने कहा, उत्तर प्रदेश की जीत ऐतिहासिक जीत है। पांचों राज्यों के चुनाव में 2014 के चुनाव के मुकाबले दो कदम आगे ले जाने वाले नतीजे आए हैं। पीएम के कामों पर जनता ने अपनी मुहर लगाई है।

शाह के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में तीन चौथाई बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि 2019 में भी भारी बहुमत से बीजेपी की सरकार बनना निश्चित है।

शाह ने कहा कि, होली का पावन पर्व सभी को वो शक्ति दे जिससे हम मानव कल्याण के कार्य के लिए आगे बढ़ते जाएँ।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमारे देश में मतदान का प्रतिशत बढ़ रहा है मैं इसे लोकतंत्र की दृष्टि से शुभ संकेत मान रहा हूँ।

उन्होंने कहा, लोकतंत्र में चुनाव सरकार बनाने का काम होता है। मुझे तो अभी से ही एक नए हिंदुस्तान के दर्शन हो रहे हैं।

शाह ने बताया कि, देश का गरीब भी अपनी मानसिकता को बदल चुका है। अब वो अपने फायदे से ज्यादा देश के हित में सोचता हैं।

वहीं इस रोड शो के दौरान यूपी के नए सीएम का नाम भी पेश किया जाना था। लेकिन इस बात को अभी राज रखते हुए खुलासे को 16 मार्च तक टाल दिया गया है।

इसलिए अब यूपी का अगला सीएम कौन होगा इस बात को जानने के लिए आपको 16 मार्च तक इंतज़ार करना पडेगा।

LIVE TV