24 घंटे में ढाई लाख बार उड़ा पीएम मोदी का मजाक और बैंक वालों के हुए मजे

पीएम मोदी का मजाकमुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले का मजाक बनाते हुए एक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो में एआईबी के तन्मय भट्ट के द्वारा पीएम मोदी का मजाक उड़ाते हुए दिखाया गया है। तकरीबन 8 मिनट के इस विडियो को 4 दिसंबर को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। 24 घंटे से भी कम समय में इसे 2.5 लाख बार देखा जा चुका था। इस वीडियो का टाइटल द डिमोनेटाइजेशन सर्कस है। इसमें नोटबंदी को लेकर दिए जा रहे राजनीतिक बयानों से लेकर आम जीवन में होने वाली बातों को दिखाया गया है।

इस वीडियो की शुरुआत होती तन्मय भट्ट के साथ होती है। तन्मय घर में काम करने वाले सहायक को 5 हजार रुपए की सैलरी 500 रुपए के पुराने नोटों में देते हैं, और अपनी खुशी जाहिर करते हैं। इसके बाद दिखाया जाता है कि किस तरह से हर व्यक्ति एक दूसरे की जिंदगी को आसान बाताता है। आम आदमी कहता है कि बैंक वालों के मजे हैं, बैंक वाला कहता है कि नेताओं के मजे हैं। अमीर कहता है कि गरीब को आराम है, गरीब कहता है कि अमीर का काम सही है। फिर देशहित में लाइन में खड़े होने का मसला शुरू हो जाता है।

इस वीडियो में दिखाया गया है कि सरकार ने किस तरह से इस फैसले को बिना पूछे लागू किया और लोगों की व्यक्तिगत रुचि से जोड़ दिया। इसमें यह भी बताया गया है कि किस तरह से सेना के जवानों का नाम लेकर लोगों को चुप करा दिया जाता है। इस दौरान पीएम मोदी की आवाज रेडियो से सुनाई देती है। जिसमें उन्होंने तीन दिन फिर तीन हफ्ते और बाद में 50 दिन मांगते हैं।

वीडियों के मुताबिक, एक व्यक्ति चाय की दुकान पर नोटबंदी की तारीफ करते हुए कहता है कि इससे राजनीतिक दलों की फंडिंग का पता भी चल जाएगा। लेकिन जब चायवाला पूछता है कि राजनीतिक दलों की फंडिंग को आरटीआई में भी डाला जा सकता है, तो इस पर दूसरा व्यक्ति कहता है कि तुम चाया बेचो, राजनीति में क्यों घुस रहे हो।

इसके बाद इस वीडियो में 2000 रुपए के नोट की खासियत बताते हुए मजाक उड़ाया जाता है कि उसमें चिप है। 2000 के नोट में गांधी खुद बात करते हैं। साथ ही नए नोट से दुनिया की सारी समस्याएं खत्म हो जाएगी। इसके बाद नोट बदलवाने के नियमों का मजाक उड़ाया जाता है। इससे लोगों को होने वाली परेशानी को भी मजाकिया अंदाज में दिखाया गया है। साथ ही लाइनों में लग रहे लोगों की मौत को भी दिखाया गया है।

देखें वीडियो : [youtube https://www.youtube.com/watch?v=YqwVOWYJSxw]

LIVE TV