पीएम मोदी आज जैकोबाइट धड़े से करेंगे मुलाकात, विवाद में मध्यस्थता की होगी कोशिश

पीएम मोदी मंगलवार को प्रतिद्वंद्वी जैकोबाइट सीरियन चर्च के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इससे पहले सोमवार को ऑर्थोडॉक्स चर्च के एक धड़े ने पीएम से मुलाकात की थी। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने पीएम से मामले में हस्तक्षेप कर 2017 में आए सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करने की मांग की थी।

गौरतलब है कि दोनों चर्चों के बीच राज्य के एक 1000 से ज्यादा गिरजाघरों पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है। वहीं मिजोरम के राज्यपाल भी चर्च से जुड़े धड़ों के लोगों से कई दौर की अन-औपचारिक वार्ता कर चुके हैं। हालांकि सोमवार को मालंकारा ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च के तीन विशप ने पीएम मोदी से मुलाकात की। उन्होंने पीएम से कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही उनहें केरल के 1000 से ज्यादा गिरजाघरों औऱ उनसे जुड़ी संपत्ति देने का प्रावधान है। इस आदेश को लागू करवाए जाने की मांग की थी।

LIVE TV