
पीएम मोदी का बंगाल दौरा सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। उनकी एक फोटो को यूजर्स कुछ ज्यादा ही पसंद कर रहे हैं। कोलकाता पहुंचने पर मोदी की ये फोटो उनके सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट हुई थी। 21 घंटे में ही इसे 11 लाख से ज्यादा (1.1 मिलियन) लोगों ने लाइक किया और 15 हजार से ज्यादा बार शेयर भी किया। इस पर अब तक 48 हजार कमेंट्स आ चुके हैं।
पीएम शनिवार (23 जनवरी) को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने कोलकाता पहुंचे थे। इस दौरान वे केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के कई कार्यक्रमों में शामिल भी हुए थे।

फोटो में प्रधानमंत्री मोदी विमान से बाहर निकलते दिख रहे हैं। इसमें वे कुर्ता-पायजामा पहने और शॉल ओढ़े हुए नजर आ रहे हैं। पोस्ट में पीएम ने लिखा था कि नेताजी बोस को श्रद्धांजलि देने कोलकाता पहुंच गया हूं।