पीएम घोटालाः बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, दो दिवसीय कार्य बहिष्कार…

Reporter- Ram Anuj Bhatt

लखनऊः उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मचारियों ने भविष्य निधि घोटाले के विरोध में आज शक्ति भवन के गेट पर सौकड़ों बिजली विभाग के कर्मीयों ने विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने अपनी मांगों को रखते हुए भविष्य में 18 नवंबर से दो दिवसीय कार्य बहिष्कार करने का सरकार को अल्टिमेटम दिया।

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने पीएफ घोटाले की सीबीआई से जांच कराने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा का स्वागत किया। साथ ही सरकार आरोप लगया या कि आलाधिकारियों को बचाने का काम हो रहा है। उन्होंने चेयरमैन पावर कारपोरेशन से बातचीत बेनतिजा रही। बात चीत के बाद आगामी 18 व 19 नवम्बर को 48 घंटे का कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी। साथ ही 5 नवंबर को शक्ति भवन मुख्यालय सहित सभी जिला व परियोजना मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन चल रहा है।

पावर कारपोरेशन प्रबन्धन एवं संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के बीच यूपी पावर सेक्टर इम्प्लाइज ट्रस्ट की धनराशि के घोटाले और अन्य प्रमुख समस्याओं मुख्यतया निजीकरण, वेतन विसंगतियों, सभी रिक्त पदों पर भर्ती, संविदा कर्मियों का नियमितीकरण और पुरानी पेन्शन बहाली सहित कई मांगों पर विरोध कर रहे हैं।

करंट लगने से दो मंजिला बिल्डिंग से नीचे गिरा मजदूर, सामने आई बिजली विभाग की लापरवाही

संघर्ष समिति ने यह भी कहा कि कर्मचारियों के जीपीएफ व सीपीएफ भुगतान को ईपीएफओ में हस्तान्तरित करने के बजाय ट्रस्ट की कार्यप्रणाली पारदशीर् बनायी जाये और इसकी नियमित बैठक कर उसके कार्यवृत्त सार्वजनिक किये जायें। संघर्ष समिति ने मांग की है कि सीबीआई की निष्पक्ष जांच कराई जाए। साथ ही इओडब्लू की जो जांच चल रही है वो आलाधिकारियों को बचा रही है।इस मामले में सबसे ज्यादा संघ ने अधिकारियों को जिम्मेदार बताया।

LIVE TV