पीएम केयर फंड को मिल रहा है सभी का सहयोग, रक्षा मंत्रालय दे रहा 500 करोड़ रुपए की मदद

नोवा कोरोना वायरस से जंग में हर किसी न अबतक आगे बढ़कर सरकार की मदद की है. अब पीएम  केयर फंड को चारों तरफ से समर्थन मिल रहा है. इस फंड को देशवासियों की तरफ से पूरा सहयोग मिल रहा है. सबसे पहले खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार ने पीएम फंड में 25 करोड़ रुपये का दान दिया था.

 

दान

अडानी फाउंडेशन करेगा 100 करोड़ रुपये दान
अडानी फाउंडेशन पीएम केयर फंड में 100 करोड़ रुपये दान करेगा। अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई के लिए अडानी फाउंडेशन 100 करोड़ रुपए पीएम केयर में योगदान करने के लिए तैयार है। इसके अलावा लोगों की जांच के लिए लिए अडानी समूह सरकार को अतिरिक्त संसाधनों से योगदान देगा।
https://twitter.com/ANI/status/1244217837117247493
पीयूष गोयल और सुरेश अंगड़ी देंगे एक महीने का वेतन
अब केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी पीएम केयर में दान देने की घोषणा की है। पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान के बाद, मैं (पीयूष गोयल), और सुरेश अंगड़ी (केंद्रीय मंत्री) एक महीने का वेतन और 13 लाख रेलवे और पीएसयू कर्मचारी एक दिन का वेतन दान करेंगे। हम कुल मिलाकर 151 करोड़ रुपये के बराबर दान देंगे।
https://twitter.com/ANI/status/1244213963929214976
अर्धसैनिक बलों के कर्मियों ने दान किए 116 करोड़ रुपये
सभी अर्धसैनिक बलों के कर्मियों ने पीएम केयर फंड में 116 करोड़ रुपये दान किए हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर सभी अर्धसैनिक बलों के कर्मियों ने पीएम केयर फंड में अपने एक दिन का वेतन (कुल 116 करोड़ रुपये) का योगदान दिया है। मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं।

भारतीय सेना और रक्षा मंत्रालय के कर्मचारी दान करेंगे 500 करोड़
सेना, नौसेना और भारतीय वायुसेना के साथ-साथ रक्षा मंत्रालय के कर्मचारियों ने देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से लड़ने में मदद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित राहत कोष में एक दिन का वेतन लगभग 500 करोड़ रुपये दान करने का फैसला किया है। इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घोषणा की कि वह एक महीने का वेतन दान करेंगे। कर्मचारियों का योगदान स्वैच्छिक है और दान न करने के इच्छुक लोगों को छूट दी जाएगी।

राजनाथ सिंह दान करेंगे एक महीने का वेतन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, मैंने अपने एक महीने के वेतन को पीएम केयर फंड में दान करने का फैसला किया है। आप इस फंड में भी योगदान कर सकते हैं और कोविड-19 के खतरे से लड़ने के भारत के संकल्प को मजबूत कर सकते हैं। सिंह ने कहा कि उन्होंने एमपी निधि (संसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के सदस्य) के अध्यक्ष से पीएम केयर के लिए एक करोड़ रुपये जारी करने के लिए कहा है।
LIVE TV