पीएम आवास पर अहम बैठक जारी, 15 दिन और आगे बढ़ाया….

जैसे-जैसे 31 मई की तारीख करीब आ रही है, हर किसी के मन में यही सवाल उठ रहा है कि क्या देश में Lockdown 5.0 लगेगा या छूट दे दी जाएगी। इस बीच, आगे की रणनीति पर मंथन करने के लिए बैठकों का दौर जारी है। शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की और उनकी राय जानी। केंद्रीय गृहमंत्री से फोन पर चर्चा के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि उनकी नजर में 15 दिन के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया जाना चाहिए, क्योंकि कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं।

इस बीच, प्रधानमंत्री आवास पर अहम बैठक हो रही है, जिसमें लॉकडाउन की आगे की शर्तों पर मंथन हो रहा है। बैठक में अमित शाह समेत आला अधिकारी मौजूद हैं।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के मुताबिक, उन्होंने केंद्र सरकार से कहा है कि जहां संभव हो छूट दे दी जाना चाहिए। मसलन 50 फीसदी क्षमता और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रेस्त्रां खोलने की अनुमति दे दी जाना चाहिए। कुछ लोग जिम खोलने की मांग कर रहे हैं।

वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि प्रदेश में कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे हैं, लेकिन हालात में जल्द सुधार आएगा क्योंकि अधिकांश मामले में उन मजदूरों से जुड़े हैं, जो दूसरे प्रदेशों से यहां लौटे हैं।

वहीं केरल सरकार का कहना है कि उनके यहां कम्युनिटी स्प्रेड के संकेत नहीं है। डॉक्टरों की टीम लगाताक काम कर रही है और संदिग्धों की जांच कर इलाज मुहैया करवाया जा रहा है।

LIVE TV