पीएफआई ने लोगों को भड़काकर करवाया था बवाल, 4 सदस्य गिरफ्तार

REPORT- PANKAJ MALIK

शामली: शामली की कैराना पुलिस ने पीएफआई के 4 शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सदस्यों के कब्जे से पुलिस ने मोबाइल व पम्पलेट्स बरामद कर लिया है। बरामद पम्पलेट्स में भड़काऊ बातों का जिक्र किया है।

जिससे जाहिर होता है कि शातिर सदस्य शामली व कैराना में लोगो को भड़का कर बवाल कराने की फिराक में है। 20 दिसम्बर को भी आरोपियो ने लोगो की भीड़ को इकट्ठा कर भड़काने का काम किया था। और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो तक भड़काऊ मेसेज भेजे थे।

जिसके बाद पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने चारों शातिर आरोपियो को गिरफ़्तार कर लिया है…पकड़े गए आरोपी शामली जनपद व राजस्थान के कोटा के निवासी है। जिनके नाम अकबर , मौहम्मद फैसल , नोशाद व ताहिर बताया जा रहा है। छताछ में चारो अभियुक्त पीएफआई/एसडीपीआई का कार्येकर्ता होने बताया गया है। भड़काऊ पम्पलेट्स व मैसेजे मिलने से पुलिस विभाग मे हड़कम्प मचा हुआ है।

हर साल की तरह इस बार भी राजधानी में मनाई गई भारत रत्न अटल विहारी बाजपेयी की जयंती

आरोपियो से बरामद पम्पलेट्स व मेसेजे के माध्य से शामली में बवाल कराने का षड्यंत्र रच रहे थे। पम्पलेट्स में बाबरी ढांचा का जिक्र किया गया हैजिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ा जाए और एक विशेष समुदाय के लोगो को बरगला कर शहर की आबो हवा में जहर घोलने का काम कर सके…पुलिस ने सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। और मामले से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच शुरू कर दी है ।

LIVE TV