पिल्लों की हत्या के आरोप में 2 नर्सिंग छात्राएं गिरफ्तार

कोलकाता। एक वीडियो में कथित रूप से राज्य द्वारा संचालित ‘नीलरतन सरकार मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ में पिल्लों की बेरहमी से पिटाई करती नजर आईं दो नर्सिग छात्राओं को पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अरेस्ट

अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि वीडियो के आधार पर दोनों की पहचान हुई है। ‘नीलरतन सरकार मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ में मौतुशी मंडल प्रथम वर्ष और शोमा बर्मन द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं।

एनआरएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के अधीक्षक द्वैपायन विश्वास ने कहा, “हमने नर्सिग छात्राओं की पहचान प्रछम वर्ष की छात्रा मौतुशी मंडल और दूसरे वर्ष की छात्रा शोमा बर्मन के रूप में की है, जिन्हें वीडियो में देखा गया। उनसे पूछताछ की जा रही है और जांच अभी चल रही है।”

बॉलीवुड के कलाकारों का फैशन के प्रति रुझान, 1960-2019 तक के बदलते ट्रेंड्स

एक सुरक्षा गार्ड से भी पूछताछ की गई है।

एक पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने पिल्लों को मारने का गुनाह कबूल कर लिया, जिसके बाद उन्हें अंताली पुलिस थाने में हिरासत में ले लिया गया।

LIVE TV