पिता ने जिस स्कूल में ली थी शिक्षा आईपीएस बेटे ने उसी प्राथमिक विद्यालय को लिया गोद

सीएम योगी की अपील के बाद अब यूपी में ना सिर्फ सरकारी विद्यालयों की सूरत बदलने वाली है बल्कि जल्द प्राथमिक विद्यालयों में होने वाले पठन पाठन में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। दरअसल सीएम योगी ने आईएएस-आईपीएस अफसर, सांसद और विधायकों से परिषदीय स्कूलों को गोद लेने की अपील की थी और सीएम की इसी अपील पर अब जनप्रतिनिधि और सक्षम अधिकारी आगे आने लगे हैं।

इसी क्रम में एसआईटी बतौर डीआईजी सेवा दे रहे बुलंदशहर के मूल निवासी IPS अमित वर्मा ने बुलंदशहर के डीएम चंद्रप्रकाश सिंह को पत्र लिखकर लखावटी ब्लॉक में स्थित अपने पैतृक गांव बहादुरपुर पसौली के प्राथमिक विद्यालय को गोद लेने की इच्छा ज़ाहिर की है। IPS अमित वर्मा ने डीएम को भेजे पत्र में बताया कि सीएम की अपील पर जिस विद्यालय को वो गोद लेना चाहते हैं उसमें उनके पिता ने ज़मीन पर बैठकर शिक्षा ग्रहण की थी। वहीं बुलंदशहर के डीएम चंद्रप्रकाश सिंह ने इसपर खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि यदि ज़्यादा से ज़्यादा अधिकारियों द्वारा ऐसे ही आगे आकर विद्यालयों को गोद लिया गया तो भविष्य में विद्यालय में पठन पाठन में तेज़ी से सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।

साथ ही बुलंदशहर डीएम ने और भी लोगों से इस सरहानीय कार्य में आगे आने का अनुरोध किया है।वहीं स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों और शिक्षकों में भी इस ख़बर के बाद खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।कुल मिलाकर कहा यह जा सकता है कि अगर विद्यालयों को इसी तरह गोद लिया गया तो गोद लिए जाने वाले विद्यालयों की कायाकल्प होना तय है।

(इनपुट-मुकेश कुमार)

LIVE TV