पिज्जा के शौकीन हो जाए सावधान: लखनऊ के बाद कोलकाता से भी पिज्जा का नमूना फेल, पिज्जा में पकड़ा चर्बी का खेल
पिज्जा के शौकीन हो जाए सावधान नामी कंपनी का पिज्जा खाद्य और औषधि प्रशासन की लैब में केवल अधोमानक ही नहीं निकला बल्कि, उसके बेस में पशु चर्बी तक मिली थी और रिपोर्ट में उसे अनसेफ यानी खाने के योग्य नहीं बताया गया है। एफएसडीए ने सभी मामलों में रिपोर्ट आने के बाद विभाग अब शहर में कंपनी के अन्य आउटलेट्स से भी सैंपल भरकर जांच को भेजेगा।
वेज समझकर जिस पिज्जा का हम खा रहे है, उसमें पशु चर्बी मिले होने की रिपोर्ट सामने आई है। लैब की जांच एक बार फिर फेल हो गई है।यह पहला मामला नही है, जब पिज्जा के बेस में जानवर की चर्बी पाई गई है। पहले लखनऊ और अब कोलकाता की सरकारी लैब में हुई जांच में इस पिज्जा में जानवरों की चर्बी की मिलावट पाई गई है। बता दें कि चार अक्तूबर 2018 को एफएसडीए ने त्योहारों के सीजन में अभियान चलाया गया था। इसी दौरान डीडीपुरम से ब्रांडेड पिज्जा के सैंपल लिए गए थे। लैब में इसकी जांच हुई तो नमूना अनसेफ पाए जाने के साथ उसमें जानवर की चर्बी मिली होने की भी पुष्टि हुई। एनिमल फैट यानी जानवर की चर्बी की मिलावट पिज्जा बेस यानी डो में पाई गई।हालांकि यह मामला अखबारों की सुर्खियां बनने के बाद कहीं मुख्यालय ने अनुमति दी। अब एफएसडीए विभाग ने न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में वाद दायर कर दिया है।