नोटबंदी की कीमत में 50,000 करोड़ रुपये और जोड़ने चाहिए : चिदंबरम

पिछले साल की गई नोटबंदीनई दिल्ली। नोटबंदी को लेकर सरकार का एक बार फिर मखौल उड़ाते हुए पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने शुक्रवार को कहा कि पिछले साल की गई नोटबंदी की कवायद की कीमत में अतिरिक्त 50,000 करोड़ रुपये जोड़ने चाहिए।

उन्होंने आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) के उस बयान के जवाब में ट्वीट करते हुए यह बाते कही, जिसमें आरबीआई ने कहा कि वह वित्त वर्ष 2016-17 के लिए सरकार को 30,659 करोड़ रुपये का लाभांश देगी, जोकि एक साल पहले समान अवधि में दिए गए लाभांश के आधे से भी कम है।

सुप्रीम कोर्ट के जरिए चुनौती देंगी महबूबा, राज्य के विशेष दर्जे से नहीं होगा कोई समझौता

उन्होंने यह भी पूछा कि क्या आरबीआई ‘नुकसान/खर्च’ के मद में अतिरिक्त 50,000 करोड़ रुपये को डालेगी, जो नोटबंदी के कारण हुआ।

अमित शाह का 18 अगस्त से भोपाल का 3 दिवसीय दौरा

चिदंबरम ने एक दूसरे ट्वीट में कहा, “क्या आरबीआई हमें पुराने नोट को नष्ट करने तथा उसके बदले नए नोट छापने/बदलने में आई लागत की जानकारी देगी।”

LIVE TV