पिछड़ों के हक के लिए एक हुए पांच दल, बना राष्‍ट्रीय विकास मोर्चा

पिछड़ोंलखनऊ। उत्तर प्रदेश के अति पिछड़ों को समान राजनीतिक हिस्सेदारी दिलाने के लिए पहल हुई है। पांच दलों ने मिलकर राष्‍ट्रीय विकास मोर्चा बनाया है। यह मोर्चा अति पिछड़े वर्ग की सभी जातियों को राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक रूप से मजबूत करने की दिशा में काम करेगा।

राष्‍ट्रीय विकास मोर्चा को राष्‍ट्रीय क्रांति पार्टी, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी, राष्‍ट्रीय समानता दल, जनवादी पार्टी, जयहिन्‍द समाज पार्टी का विलय कर बनाया गया है।

मंगलवार को इस संदर्भ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के अध्‍यक्ष प्रेम चंद्र बिंद, सभी पार्टियों के राष्‍ट्रीय सह संयोजक और राष्‍ट्रीय क्रांति पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष बृजलाल लोधी नए दल के प्रवक्ता होंगे। यह भी बताया गया कि राष्‍ट्रीय विकास मोर्चा साल 2017 के विधानसभा चुनाव में सभी 403 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगा।

LIVE TV