पिंक बिकनी में अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका , जमकर वायरल हो रही है तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस नन्या पांडे नए साल का जश्न मनाने मालदीव पहुंची है। वहीं उनके साथ ईशान खट्टर भी मौजूद है। अनन्या नए साल पर अपनी फिल्म खाली-पीली के को-स्टार इशान के साथ नए साल पर ढेर सारी मस्ती करती नजर आईं। जिसकी तस्वीरें खुद अनन्या ने अपने इंस्टाग्रामप अकाउंट पर साझा की है। जिसमें उनकी ग्लोइंग स्किन के साथ ही बिकिनी लुक और शार्ट्स में खूबसूरत अंदाज देखने के मिला। वहीं मिस पांडे की तस्वीरों को देखने से पता चल रहा है कि वो साल 2021 की परफेक्ट बीच बेबी हैं।


अनन्या ने कई सारी तस्वीरें साझा कर प्रशंसकों को नए साल की शुभकामनाएं भी दी हैं। जिसमें उनका बिकिनी वाला लुक सबसे ज्यादा सुर्खियों में है। सूरजमुखी के फूलों के पैटर्न पर बनीं उनकी बिकिनी हर किसी का ध्यान खींच रही है।

वहीं अनन्या की इस तस्वीर को शेयर करते ही कुछ ही घंटों में आठ लाख से ज्यादा लाइक मिल गए। वहीं फैंस उनके इस लुक पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।

अनन्या का केवल बिकिनी वाला लुक ही शानदार नही है। इससे पहले वो लाल और पीले रंग की शार्ट्स ड्रेस में भी पोज देती दिखीं। जिसमे उनका ग्लैमरस लुक बेहद आकर्षक दिख रहा है। ऑफ शोल्डर डिजाइन की इस ड्रेस को नूडल स्ट्राईप के साथ कंप्लीट लुक दिया गया है। वहीं अनन्या ने इस ड्रेस के साथ मोती की माला के साथ मैच किया है। बीच वेवी बालों में अनन्या बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
