पासपोर्ट पर कमल छपवाना बीजेपी को पड़ा भारी, कांग्रेस नेता ने जताया विरोध

सत्ताधारी सरकार बीजेपी हर बार किसी न किसी मुद्दे को लेकर विपक्ष का निशाना बनती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है जिसमें बीजेपी को कांग्रेस नेता ने चुनौती दी है. आपको बता दें नए पासपोर्ट में कमल का निशान होना बीजेपी के गए की हड्डी बन गया है. इसी बात को लेकर बीजेपी कांग्रेस के निशाने पर आ गयी है. केरल के कांग्रेस नेता एमके राघवन ने नए पासपोर्ट पर कमल का निशान होने का मुद्दा उठाया. और इसे बीजेपी कि साजिश बताया है. राघवन ने बताया कि बीजेपी सभी चीजों का भगवाकरण करना चाहती है.

जबकि विदेश मंत्रालय और बज का कहना है कि ऐसा सिर्फ पासपोर्ट कि सुरक्षा बढाने के लिए किया गया है. बाकी इसका कोई अन्य कारण नहीं है. लेकिन इस बात से विपक्ष सहमत नहीं हैं. उन्होंने फिर भी इसका विरोध जारी रखा है.

पासपोर्ट पर कमल छपवाना

विदेश मंत्रालय ने दी सफाई-

विदेश मंत्रालय ने अपनी सफाई में कहा, कमल हमारा राष्ट्रीय पुष्प है. अब अलग-अलग राष्ट्रीय प्रतीक पासपोर्टों पर छापे जाएंगे. विपक्ष ने लोकसभा में भी यह मुद्दा उठाया तो विदेश मंत्रालय को सफाई देनी पड़ी. विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया, यह फर्जी पासपोर्ट का पता लगाने और सुरक्षा मजबूत करने की प्रक्रिया का हिस्‍सा है. अन्य सभी राष्ट्रीय प्रतीकों का भी बारी-बारी से इस्तेमाल किया जाएगा.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी के बाद नागरिकता संशोधन विधेयक बना कानून

बचाव करते नजर आये बीजेपी प्रवक्ता-

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार बोले, ‘कमल का फूल हमारा राष्ट्रीय पुष्प है और यह फर्जी पासपोर्ट का पता लगाने के लिए लाई गई परिष्कृत सुरक्षा विशेषता का हिस्सा है.’ उन्होंने कहा, ‘यह अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमानन संगठन के दिशानिर्देशों का हिस्सा है.’

रवीश कुमार ने आगे कहा, ‘कमल के अलावा बारी-बारी से अन्य सभी राष्ट्रीय प्रतीक भी पासपोर्ट पर छापे जाएंगे. अभी कमल का इस्तेमाल किया गया था. अगले महीने कुछ और होगा.

LIVE TV