पार्टी बैठक में पहुंचे पीएम मोदी, आगामी विधानसभा चुनाव पर रचेंगे रणनीति

पीएम मोदी दिल्ली के NDMC कन्वेंशन सेंटर में भाजपा नेता और पदाधिकारियों की बैठक मे शामिल हुए। भाजपा की इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री और प्रदेश प्रभारी भी शामिल हुए, सुबह 10 बजे से शुरू हुई यह बैठक शाम 5 बजे तक चलेगी.

कोरोना से लेकर अब तक बीजेपी की इस बैठक को सबसे अहम माना जा रहा है. इस बैठक में पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की जा रही है. प्रधानमंत्री विधानसभा में जीत का विजन कार्यकर्ताओं को दिखाएंगे. पहले अमित शाह भी इस बैठक में हिस्सा लेने वाले थे लेकिन किन्हीं कारणों से वह बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे.

आपको बता दें कि, बंगाल, केरल, तमिलनाडु, असम और पुडुचेरी में कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। भाजपा इन राज्यों में अपना जनाधार बढ़ाने की कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है कि, महासचिवों के साथ बैठक के बाद भाजपा अध्यक्ष इन राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति को और धार देंगे।

LIVE TV