पानी की कमी के चलते 5 साल की बच्ची ने अनजाने में पीया केरोसीन, हालत बिगड़ी !

रिपोर्ट – अर्जुन वार्ष्णेय

अलीगढ़ : थाना बन्नादेवी इलाके के नई बस्ती में पिछले कई दिनों से लगातार पानी की समस्या को लेकर स्थानीय लोग काफी परेशानी में हैं | ना नहाने को पानी है और ना हुई पीने को पानी, इससे स्थानीय लोग काफी परेशान हैं|

वहीं नई बस्ती इलाके में रहने वाले बब्लू नाम के व्यक्ति की 5 वर्षीय पुत्री आशा को जब प्यास लगी तो घर में पानी पीने को लेकर इधर-उधर देखा तभी उसकी नजर एक बोतल पर पड़ी उसे क्या मालूम उस बोतल में क्या है उसने बिना कुछ देखें बोतल को मुंह से लगा लिया |

मुंह लगाने के बाद उस की तबीयत खराब हुई और उल्टियां चालू हो गई परिजनों ने देखा तो उसको लेकर सरकारी जिला अस्पताल भागे जिला अस्पताल डॉक्टर ने उसका उपचार कर उसकी जान बचाई |

बताया जा रहा है कि उस बोतल में पानी नहीं मिट्टी का तेल था गनीमत यह रही कि जब आशा उल्टी कर रही थी तभी उसकी मां ने उसे देखा और पूछा तुम्हें क्या हुआ मगर नन्हीं बच्ची कुछ बोल नहीं पा रही थी |

हो गया कन्फर्म, अगले हफ्ते आयेंगे सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट !

इशारा कर बोतल को बता रही थी । जिससे पता चल पाया की बच्ची ने पानी की जगह केरोसीन पी लिया था| अस्पताल से उपचार के बाद बच्ची की छुट्टी कर दी बच्ची के दादा ने बताया पानी की भारी कमी होने के कारण स्थानीय लोग काफी परेशान हैं |

बच्चों को पीने का पानी तक नहीं है इसी वजह से बच्ची ने पानी की बोतल समझ कर केरोसिन की बोतल को मुंह से लगाया।

वैसे इसे तो माता पिता की लापरवाही कही जायेगी लेकिन एक सच ये भी है कि जब बच्चों को पिने के लिए पानी नहीं होगा तो वो नन्हीं सी जिंदगियां क्या पियेंगी |

 

LIVE TV