अब पाकिस्‍तान के सामने सिर्फ एक ही विकल्प, या तो पाकिस्तान चुनो या नवाज शरीफ

पाकिस्‍तानटोरंटो। कनाडा में रह रहे पाकिस्‍तानी मौलवी ताहिरउल कादरी ने पाकिस्‍तान के पीएम नवाज शरीफ और उनके भाई पर देश के खिलाफ षडयंत्र रचने के आरोप लगाए हैं। कादरी ने कहा कि वे अपने चीनी मिलों में तीन सौ से ज्‍यादा भारतीयों को रोजगार देकर देश के खिलाफ षडयंत्र कर रहे हैं।

पाकिस्‍तान के खिलाफ षडयंत्र के आरोप

वहीं कादरी के इस दावे को शरीफ ग्रुप ऑफ इंडस्‍ट्रीज ने खारिज कर दिया है। पाकिस्तान अवाम तहरीक के प्रमुख कादरी ने कहा कि देश के समक्ष स्पष्ट विकल्प है या तो पाकिस्तान अथवा शरीफ बंधु। उनकी मिलों में तीन सौ से ज्यादा भारतीय काम कर रहे हैं। मैंने तीन सौ में से 50 नामों का खुलासा उनके पासपोर्ट नंबर के साथ किया है।

उन्होंने कहा कि इन कामगारों में इंजीनियर, आईटी विशेषज्ञ, टेक्निशियन और वेल्डर तक शामिल हैं। कादरी ने दावा किया, ‘इन भारतीयों को सुरक्षा जांच, पुलिस रिपोर्टिंग, उत्पाद शुल्क जांच से छूट हासिल है और उन्हें सरकारी प्रोटोकॉल वाहनों में ले जाया जाता है।’

शरीफ को ‘भारतीय एजेंट’ करार देते हुए उन्होंने सेना से उन्हें और उनके भाई तथा पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के खिलाफ षड्यंत्र करने के लिए गिरफ्तार करने को कहा। कादरी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग को निर्देश दिया गया था कि भारतीयों को ऐसा वीजा जारी करें जिसमें उन्हें पुलिस के पास रिपोर्ट करने से छूट हासिल हो।

उन्होंने कहा कि उनमें से कुछ भारतीय ‘गुप्तचर’ हो सकते हैं। यह किसी के माथे पर नहीं लिखा होता कि वह जासूस है। कादरी के आरोपों का जवाब देते हुए शरीफ ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक यूसुफ अब्बास शरीफ ने कहा कि शरीफ परिवार के चीनी मिल में एक भी भारतीय काम नहीं कर रहा है।

LIVE TV