पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र में ‘जोरदार ढंग’ से उठाएगा कश्मीर मुद्दा

पाकिस्तानइस्लामाबाद| पाकिस्तान न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र में जम्मू एवं कश्मीर में ‘भारत के राज्य आतंकवाद’ का मुद्दा ‘जोरदार ढंग से’ उठाएगा। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने गुरुवार को यह बात कही।

पाकिस्तान ने हमेशा से  कश्मीर का मुद्दा उठाया है

विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, “प्रधानमंत्री नवाज शरीफ संयुक्त राष्ट्र के मंच पर इस मुद्दे को बहुत जोरदार ढंग से उठाने जा रहे हैं।”
जकरिया ने कहा कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र में हमेशा से जम्मू एवं कश्मीर का मुद्दा उठाया है। उन्होंने पिछले वर्ष के सत्र के दौरान के शरीफ के भाषण का उल्लेख किया जिसमें ‘उन्होंने मजबूती के साथ अंतर्राष्ट्रीय रूप से पहचाने जाने वाले इस मुद्दे को उठाया था।’
उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अधिकांश सदस्यों को ‘कश्मीर घाटी में जारी मानवाधिकार उल्लंघन से अवगत कराया जा चुका है।’

कश्मीर घाटी में हाल के उपद्रव में बच्चों सहित कम से कम 65 लोगों की मौत हुई है।

हिंसा का ताजा दौर पाकिस्तान समर्थक आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के सुरक्षा बलों के हाथों मारे जाने के बाद गत नौ जुलाई से शुरू हुआ है।

LIVE TV