
पाकिस्तान आए दिन अपनी नापाक हरकतों से सुर्खियों में बना रहता है। वह हर रोज कोई ना कोई बवाल खड़ा करता रहता है। इसी बीच पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से एक चिंताजनक खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। जिसको ध्यान में रखते हुए इमरान सरकार को पुख्ता सुरक्षा इंतजामात करने चाहिए लेकिन वह अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रही है। वहीं भारत ने उच्चायोग की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पाकिस्तान के ढुलमुल रवैये पर अपना विरोध दर्ज कराया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत सरकार ने अभी हाल ही में पाकिस्तान से भारतीय उच्चायोग के बाहर एक कथित सुरक्षा उल्लंघन की जांच करने को कहा है।

बताया जा रहा है कि मई के अंतिम हफ्ते में इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के बाहर हाई सिक्योरिटी जोन यानी राजनयिक एन्क्लेव में कुछ अजीब गतिविधियों को देखा गया। सूत्रों के अनुसार भारतीय उच्चयोग के बाहर एक संदिग्ध गाड़ी रुकी थी जिसमें से कुछ लोग पीपीई किट पहन कर हाथ में एक बॉक्स लेकर उतरे और उन्होंने भारतीय दूतावास की बिल्डिंग की तस्वीरें भी कैद की। हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि जिन लोगों ने फोटो खींची थी वहां तस्वीरें निकालना प्रतिबंधित है। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि प्रतिबंधित क्षेत्र में जहां आम लोग निकल भी नहीं सकते वहीं इन लोगों ने ना ही सिर्फ वहां रुके बल्कि उन्होंने बड़ी आसानी से बिल्डिंग की तस्वीरें भी निकालीं। इसको ध्यान में रखते हुए भारत ने अपने दूतावास पर सुरक्षा बढ़ाने की बात इमरान सरकार से कही है।
