भारत की शिकायत लेकर अंग्रेजों के पास पहुंचे पाक को मिला झटका

लंदन। पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे से मुलाकात के दौरान कहा कि भारत का ‘आक्रामक कूटनीतिक रुख’ क्षेत्रीय शांति को भंग कर देगा। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, आंतरिक मामलों के मंत्री चौधरी निसार अली खान ने मंगलवार को थेरेसा के साथ मुलाकात में कहा कि पाकिस्तान भारतीय रणनीति से प्रभावित नहीं होगा और उसे ‘अपने सैनिकों की हत्या का बदला लेने का अधिकार है।’

पाकिस्तान भारतीय रणनीति

उन्होंने कहा कि ‘भारत का आक्रामक कूटनीतिक रुख क्षेत्रीय शांति एवं सुरक्षा को खतरा है।’

थेरेसा मे ने खान के साथ 10 डाउनिंग स्ट्रीट में मुलाकात की। इस दौरान ब्रिटेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मार्क लायल ग्रांट भी मौजूद रहे।

मार्क के साथ बातचीत में पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री ने जोर देकर कहा कि भारत के ‘अड़ियल रुख’ पर ध्यान केंद्रित किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भारत का ‘वर्चस्ववादी’ रुख और ‘आक्रामक रैवया’ क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता के लिए खतरा है।

खान ने कहा कि पाकिस्तान धमकाने वाली रणनीति के आगे नहीं झुकेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि वैश्विक समुदाय को उनके ‘देश के खिलाफ भारत के रवैये’ को रोकने के लिए एकजुट होना होगा।

उन्होंने दुनिया के नेताओं से दक्षिण एशिया को भारत की नजर से देखना बंद करने की अपील की।

खान ने कहा कि पाकिस्तान और उसके पड़ोसी देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध पारस्परिकता के सिद्धांत पर आधारित हैं, जो पाकिस्तान की विदेश नीति का बुनियादी व महत्वपूर्ण सिद्धांत है।

थेरेसा ने अगले साल की शुरुआत में पाकिस्तान दौरे की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा दक्षिण एशिया की क्षेत्रीय राजनीतिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए होगी और बहुपक्षीय सहयोग एवं समन्वय के नए रास्ते खोलने में मदद करेगी।

LIVE TV