दुनिया के सामने पाकिस्तान लेकर आया पीएम मोदी का आतंकी कनेक्शन

पाकिस्तान ने भारतइस्लामाबाद| पाकिस्तान ने भारत पर गुरुवार को अपनी सरजमीं पर आतंकवाद के वित्तपोषण का आरोप लगाते हुए कहा कि विध्वंसक गतिविधियों में भारत के लिप्त होने के पुख्ता सबूत हैं।

पाकिस्तान का यह बयान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जी20 सम्मेलन में उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा, “दक्षिण एशिया में केवल एक देश दुनिया भर के देशों में आतंकवाद के एजेंटों को फैला रहा है।”

पाकिस्तान ने भारत पर लगाए आरोप

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जाकरिया ने मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “वास्तव में वह एकमात्र देश भारत है जहाँ आतंकवाद की खेप तैयार हो रही है| यह सब मोदी के इशारों पर किया जा रहा है| भारत सरकार इसके लिए बाकायदा फंडिंग भी कर रही है| ”

जाकरिया ने कहा कि भारत के कथित जासूस कुलभूषण जादव द्वारा कबूलनामे वाले बयान से स्पष्ट हो जाता है कि कौन सा देश आतंकवाद का प्रसार कर रहा है।

यह पूछे जाने पर कि क्या आगामी संयुक्त राष्ट्र महासभा के सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नवाज शरीफ जादव के मुद्दे को उठाएंगे, प्रवक्ता ने कहा, “भारत की संलिप्तता के मुद्दे पर निश्चित रूप से प्रकाश डाला जाएगा।”

उन्होंने कहा, “मुद्दे को उठाया जाएगा, क्योंकि इसका पाकिस्तान में आतंकवाद की घटनाओं से सीधा संबंध है।”

LIVE TV