पाकिस्तान देखता रह गया और अमेरिका ने दे दिया भारत को सबसे बड़ा गिफ्ट

पाकिस्तानवॉशिंगटन। भारतीय मूल के अमेरिकियों ने पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने के लिए इंटरनेट पर मुहिम छेड़ दी है। अमेरिका में रहने वाले भारतीयों ने एक सिग्नेचर पिटीशन कैम्पेन शुरू किया है। इस कैम्पेन के तहत ये लोग एक लाख लोगों के सिग्नेचर लेंगे। पिटीशन में पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने की बात कही गई है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका के टीवी शो में नज़र आएंगे पीएम मोदी

यह पिटीशन 20 सितंबर से ऑनलाइन शुरू किया गया है। इसमें कहा गया है कि भारत और अमेरिका समेत दुनिया के कई देश पाक में चलने वाली आतंकवादी गतिविधियों से प्रभावित हैं। पाक की सरकार आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है, इसलिए हमें इसे आतंकी देश घोषित कर देना चाहिए। इस पिटीशन पर एक लाख सिग्नेचर होंने हैं। इसके बाद ओबामा सरकार इस मुद्दे पर विचार करेगी। इसमें खास बात यह है कि व्हाइट हाउस की वेबसाइट ने बाकायदा भारतीय अमेरिकियों के लिए एक विंडो मुहैया कराई है।

यह भी पढ़ें: पूर्व राजनयिक ने भारत को बताया ‘बेवकूफों की धरती’, खड़ा हुआ पाकिस्तान के साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल की इंटरनेशनल मीटिंग को दौरान पाक को अलग-थलग करने की बात कही थी। बता दें कि इससे पहले हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में रिपब्लिकन सांसद टेड पो ने एक अन्य सांसद डाना रोहराबेकर के साथ ‘पाकिस्तान स्टेट स्पॉन्सर ऑफ टेररिज्म डेजिग्नेशन एक्ट (HR 6069)’ पेश किया था। पो ने कहा था कि पाक को अब अमेरिका को आर्थिक मदद देना बंद कर देना चाहिए।

 

LIVE TV