पाकिस्तान : गुरुद्वारा करतारपुर साहिब आने वाले सिख श्रद्धालुओं को इस नियम में दी गयी ढील

पाकिस्तान के गुरुद्वारा करतारपुर साहिब में आने वाले सिख श्रद्धालुओं को आगमन से 10 दिन पहले अग्रिम सूचना देने के नियम में ढील दी गयी है। इस समयसीमा पर पाकिस्तान की भारत के साथ पारस्परिक रुप से सहमति बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी है।

सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव की 552वीं जयंती पर होने वाले समारोह में बड़ी संख्या में भारत से सिख श्रद्धालु पवित्र गुरुद्वारा करतारपुर साहिब पाकिस्तान जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट में जियो न्यूज के सूत्रो के हवाले से जानकारी दी गयी है कि पाकिस्तान ने गुरुद्वारे में समारोह से पहले करतारपुर खोलने के भारत के हालिया निर्णय के कारण श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं के सम्मान के तौर पर यह फैसला किया है। पाकिस्तान ने 30 नवंबर तक छूट दी है।

LIVE TV