पाकिस्तान में महिलाओं ने दी चुनौती, तुम छुओगे तो हम कुचल देंगे

पाकिस्तान की महिलाओंनई दिल्ली। पाकिस्तान की महिलाओं ने उस नए बिल को मानने से इनकार कर दिया है, जिसमें पतियों को पत्नियों की पिटाई का हक देने की बात कही गई है। सोशल मीडिया पर महिलाएं हाथ उठाने के खिलाफ वॉर्निंग दे रही हैं। इस मुहिम को दुनिया भर से ज़बरदस्त समर्थन मिल रहा है।

पाकिस्तान की महिलाओं का मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान के नए बिल में  महिलाओं के हिजाब पहनने से मना करने, अजनबियों से बात करने या शौहर की न सुनने के लिए उन्हें पीटने का प्रस्ताव संसद में पेश होने वाला है। बाकायदा संसदीय कमेटी ने इसकी सिफारिश की है।

इसके विरोध में महिलाओं ने ट्विटर पर #TryBeatingMeLightly कैम्पेन छेड़ दिया है। इस मसले पर फोटोग्राफर फहाद राजपर ने कमेंट्स  के साथ 12 महिलाओं की फोटो सीरीज भी जारी की हैं।

महिला विरोधी बिल की खास बातें

-काउंसिल ऑफ इस्लामिक आइडियोलॉजी (सीआईआई) की तरफ से बनाए गए नए महिला बिल में महिलाओं पिटाई का जिक्र है।

–  बिल में कहा गया है कि अगर औरत पति का कहना न माने, उसके मुताबिक कपड़े न पहने, शारीरिक संबंध बनाने से मना करे तो पति उसे हल्के से पीट सकता है।

– नए नियमों के मुताबिक, महिला नर्सें पुरुष मरीजों का ध्यान नहीं रख सकतीं।

-महिलाएं किसी भी प्रकार के विज्ञापन में काम नहीं कर सकतीं।

– इस बिल में गर्भधारण (कंसीव) के 120 दिन बाद अबॉर्शन करवाने को हत्या माने जाने की भी सिफारिश की गयी है|

क्या है सीआईआई

– काउंसिल ऑफ इस्लामिक आइडियोलॉजी (सीआईआई) पाकिस्तान की 20 सदस्यों वाली एक संवैधानिक संस्था है, जो संसद को कानून बनाने की सलाह देती है।

महिलाओं की प्रतिक्रिया

– पाकिस्तान की शगुफ्ता अब्बास ने लिखा है- “मुझे पीट कर तो देखो! जो हाथ मुझ पर उठाओगे, उसे तोड़कर तुम्हें अल्लाह के भरोसे छोड़ दूंगी। मैं जुल्म को बर्दाश्त करने वाली नहीं हूं।”

– लेखिका अदीका लालवानी लिखती हैं- “मुझे पीटने की कोशिश तो करके देखिए, मैं तुम्हारे लिए तबाही बन जाऊंगी।”

– प्रियंका पाहुजा ने लिखा है- “मुझे ड्राइविंग का 7 साल का एक्सपीरियंस है। ऐसी हरकत की तो तुम्हें कार से रौंद दूंगी।”

– फिजा रहमान ने कहा- “तुम मुझे घर में पीटोगे, लेकिन मैं तुम्हें लोगों के बीच ले जाकर पीटूंगी।”

– सुंबुल उस्मान लिखती हैं- “मुझ पर हाथ भी उठाया तो तुम अगली सुबह देखने के लिए जिंदा नहीं बचोगे।”

इन सबसे अलग मरयम शब्बीर लिखती हैं- “पिटाई के बजाय तुम मुझे इतना प्यार दो कि चाहकर भी मैं तुम्हारी बात टाल न सकूं।”

फोटोग्राफर फहद का ट्वीट

LIVE TV