पाकिस्तान की नई साजिश ! जम्मू-कश्मीर के युवाओं को कर रहा नशे की गिरफ्त में …

जम्मू-कश्मीर की सबसे बड़ी समस्या आतंकवाद है. लेकिन आजकल पाकिस्तान एक नई साजिश रच रहा है. पाकिस्तान से आए दिन ड्रग्स की सप्लाई हो रही है. इन ड्रग्स की गिरफ्त में जम्मू कश्मीर के युवाओं को लिया जा रहा है.

नादान युवा पीढ़ी को ऐसी लत लगाई जा रही है कि न तो वे अपने करियर पर ध्यान लगा पा रहे हैं और न ही घर-परिवार की जिम्मेदारियां निभाने लायक बच रहे हैं.उधमपुर और जम्मू शहर समेत राज्य के कई इलाको में तस्करी के जरिए ड्रग्स की सप्लाई कर युवाओं में लत लगाई जा रही है. इंडिया टुडे ने इसका खुलासा किया है.

पिछले 18 महीने में जम्मू-कश्मीर में जितनी नशे की खेप पकड़ी गई है उसमें से 80 फीसदी ड्रग्स पाकिस्तान से सप्लाई की गई थी. पाकिस्तान की यह साजिश प्रदेश के युवाओं को सोचने-समझने की शक्ति खत्म कर आंतकवाद से जोड़ने की है.

सचिन (नाम बदला हुआ) नाम के युवक ने बताया, “मुझे मेरे दोस्त ने एक तस्कर से मिलाया, उसने मुझे ड्रग्स सप्लाई की. मैंने कई दिनों तक ड्रग्स का सेवन किया फिर मुझे लगातार इसकी जरूरत महसूस होने लगी. पूरे शरीर में दर्द रहने लगा. अब मैं हमेशा यही सोचता रहता हूं कि मुझे किसी तरह से हेरोइन मिल जाए.

मैं इसे छोड़ने की कोशिश भी करता हूं लेकिन छोड़ नहीं पा रहा हूं, क्योंकि यह आसपास आसानी से उपलब्ध है. मेरे कारण मेरा परिवार भी परेशान है. मेरे पिता की मौत हो चुकी है. मेरा व्यवसाय चौपट हो चुका है.

मेरा परिवार कर्ज में डूब चुका है. मुझे मेरे घर को बेचने की नौबत आ गई है, क्योंकि मैनें पिता के इलाज पर 70 लाख रुपये खर्च कर दिया. एक दूसरे केस में युवा भाई-बहन को ड्रग्स सेवन के कारण कॉलेज छोड़ने की नौबत आ गई है.

 

अन्धविश्वास: क्या इस राज्य के विधानसभा स्पीकर बनने पर खत्म हो जाता है राजनीतिक करियर?

 

इनके पिता ने बताया, ” मेरे बच्चों को ड्रग्स की लत लग चुकी है. उन्हें बचान के लिए सुधार गृह ले जाने की नौबत आ गई है. उनके ड्रग्स सेवन के कारण समाज में हमारी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है.”

पिछले 18 महीने में जम्मू-कश्मीर में जो ड्रग्स बरामद की गई है उनमें से 80 फीसदी पाकिस्तान से सप्लाई की गई है. सिर्फ 20 से 25 फीसदी ड्रग्स ही पंजाब से सप्लाई की गई. बाकी सभी बॉर्डर के उस पार से आई है. अधिकारियों के मुताबिक रामबन बनिहाल नेशनल हाईवे इलाके में ड्रग्स माफिया काफी सक्रिय हैं. जब से बीएसएफ और स्थानीय पुलिस ने पंजाब से होने वाली हेरोइन की सप्लाई पर रोक लगाई है तब से बॉर्डर पार से सप्लाई बढ़ गई है.

 

पुलिस कैसे कर रही कार्रवाई

उधमपुर के SSP ने बताया, ” पाकिस्तान की ओर से प्रदेश और कई जिलों में ड्रग्स की सप्लाई की जा रही है. हमलोग इस पर नियंत्रण के लिए लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. कश्मीर घाटी की ओर से आकर जम्मू और पंजाब की ओर जाने वाले सभी ट्रकों को रोककर चेकिंग की जाती है.

हमने कई बार ड्रग्स बरामद की और कई मामले भी दर्ज हो चुके हैं. हम लोगों ने कई डी-एडिक्शन सेंटर खोले हैं. हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि उन्हें अगर कोई समस्या है तो वे हमसे संपर्क करें और डी-एडिक्शन सेंटर का लाभ उठाएं. ड्रग्स के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए हमने उधमपुर और जम्मू शहर में पोस्टर और बैनर के जरिए कई कैंपेन चलाए हैं”

 

डी-एडिक्शन ड्राइव

युवाओं को ड्रग्स की गिरफ्त से निकालने के लिए प्रदेश के कई इलाकों में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कई डी-एडिक्शन सेंटर खोले हैं. जहां लगातार ड्रग्स का सेवन करने वाले युवा पहुंच रहे हैं.

उधमपुर का एक 22 साल का युवा डी-एडिक्शन सेंटर में इलाज करा रहा था. उसने बताया, ” मैं एक सेल्स-मार्केटिंग अधिकारी था. मुझे ड्रग्स सेवन की आदत लग गई. फिर मेरी पूरी सैलरी ड्रग्स खरीदने में खर्च होने लगी. मेरे 18 साल के चचेरे भाई की ड्रग्स की ओवर डोज के कारण मौत हो गई. ”

 

 

LIVE TV