पाकिस्तानी लेखक ने जब महिला एक्टिविस्ट को दी गालियां, माहिरा खान ने सुनाई खरी-खोटी

पाकिस्तानी लेखक और निर्देशक खलील-उर-रहमान अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी वो भी महिलाओं पर करने की वजह से दुनिया की नज़रों में गिरते जा रहे हैं. हाल ही में निर्देशक ने लाइव शो के दौरान महिला पेनालिस्ट मारवी सिरमद के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया. उन्होंने उनको काफी बुरा-भला कहा. जिसके बाद उन्हें कई लोगों ने तमीज़ से बात करने की सलाह दी है.

माहिरा

 

अब इस मामले में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने भी उन्हें जमकर लताड़ा है। माहिरा ने ट्वीट कर उन्हें दिमागी रूप से बीमार बताया है। माहिरा ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘मैंने जो कुछ अभी देखा और सुना उसे सुनकर हैरान हूं। हद दर्जे का बीमार आदमी है। टीवी पर एक महिला को गाली देने के बावजूद आखिर किस वजह से इस शख्स को एक के बाद एक प्रोजेक्ट मिल रहे हैं। अगर हम इस तरह की सोच को खत्म नहीं कर पा रहे हैं तो हम भी उतने ही दोषी हैं।’

होली के पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन हुआ सतर्क, रखी जाएगी कड़ी निगरानी

बता दें पाकिस्तान में चल रहे ‘मेरा जिस्म, मेरी मर्जी’ अभियान पर हुई डिबेट उस वक्त आपत्तिजनक बहसबाजी में बदल गई जब जानी-मानी नारीवादी, ऐक्टिविस्ट और विश्लेषक मारवी सिरमद ने मेरा जिस्म, मेरी मर्जी का नारा लगा दिया। मारवी का नारा सुनकर खलील भड़क गए और उन्हें अपशब्द कहने लगे। खलील ने कहा, ‘तेरा जिस्म है क्या, कोई थूकता तक नहीं तुझ पर। बीच में मत बोल, अपना मुंह बंद रख।’ उनके इस बयान के बाद माहिरा ने भी उनकी आलोचना की।

 

इससे पहले माहिरा उस वक्त सुर्खियों में आई थीं जब उन्हें रणबीर कपूर के साथ न्यूयॉर्क के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्मोकिंग करते हुए देखा गया था। इस तस्वीर को लेकर माहिरा को जमकर ट्रोल किया गया था। माहिरा ने शाहरुख खान के अपोजिट फिल्म रईस से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में माहिरा की एक्टिंग को काफी सराहा गया था। हालांकि भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर अब बैन है।

 

LIVE TV