पाकिस्तानी खिलाड़ी बने सैनिक, भारत को धूल चटाने के लिए सेना देगी जबरदस्त ईनाम

पाकिस्तानी खिलाड़ीनई दिल्ली। बीसीसीआई ने भले ही दो देशों में बन रहे तनावों को दरकिनार करते हुए खेल का नाम देकर चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तानी टीम को शामिल होने का मौक़ा दिया। लेकिन पाकिस्तानी सेना इसे खेल नहीं बल्कि जंग के नज़रिए से देख रही है। फाइनल मैच में भारत की हार और पाकिस्तान की जीत पर न केवल खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी गई, सेना प्रमुख ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को सैनिकों का दर्जा भी दिया। इस ऐलान के साथ पाकिस्तानी सेना ने खिलाड़ियों को एक ख़ास तोहफा देने का भी ऐलान किया है।

बता दें चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल को लेकर पाकिस्तान आर्म्ड फोर्स के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने लगातार ट्वीट किए।

उनके ट्विटर अकाउंट से पाक टीम को जीत की बधाई दी गई साथ ही टीम को उमरा (हज के इतर एक मक्का यात्रा, जिसका इस्लाम में काफी महत्व है) कराने का भी ऐलान किया गया है।

प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने पाक आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा का भी मैच देखते हुए और जीत का जश्न मनाते हुए भी उनकी तस्वीरें पोस्ट कीं।

तस्वीर में पाक सेना प्रमुख पठानी सूट पहने सोफे पर बैठे मैच देखते नजर आ रहे हैं। गफूर ने ब्लूचिस्तान और श्रीनगर में पाक की जीत के जश्न की तस्वीरें भी पोस्ट कीं।

रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल में इंग्लैंड के ओवल में पाकिस्तान और भारत की टीमें आमने-सामने थी।

इस मुकाबले मे पाक की टीम ने भारत की टीम को 180 रन से हराया। भारत की टीम मुकाबले में बेहतर मानी जा रही थी लेकिन पाक ने बढ़िया खेल दिखाया और खिताब पर कब्जा कर लिया।

पाकिस्तान आईसीसी टूर्नामेंट में भारत से बहुत कम मौकों पर ही जीता है। वर्ल्डकप में तो पाक भारत से कभी भी नहीं जीता है।

इस टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान अपना पहला मैच भारत से हार गया था, ऐसे में फाइनल में भारत को हराने के बाद पूरे पाकिस्तान में जश्न का माहौल हो गया।

पाकिस्तान की जीत पर पाकिस्तानी सेना का रवैया देखते हुए साफ नजर आ रहा है कि वह केवल इसे खेल की नज़र से नहीं देख रहे हैं।

LIVE TV