
नई दिल्ली| चांदनी चौक के जिस पते का इस्तेमाल पाकिस्तानी कर्मचारी ने किया है, उस घर के मालिक मोहम्मद आसिफ ने कहा कि उनके पते का अवैध तरीके से इस्तेमाल किया गया है। उन्हें उस व्यक्ति की कोई जानकारी नहीं है।
चांदनी चौके के रोडग्रान मोहल्ला के मोहम्मद आसिफ (48), 300 वर्गमीटर वाले 50 साल पुराने घर के वास्तविक मालिक हैं। उन्होंने आईएएनएस से कहा कि उनका पाकिस्तानी नागरिक महमूद अख्तर उर्फ राजपूत से कोई संबंध नहीं है।
पाकिस्तानी कर्मचारी की साजिश का पर्दाफ़ाश
आसिफ एक स्थानीय व्यापारी हैं और बिजली के पम्प की मरम्मत का कार्य करते हैं।
आसिफ ने कहा, “मैंने कभी महमूद अख्तर नाम के व्यक्ति के बारे में नहीं सुना और न ही देखा है, जिसके फर्जी आधार कार्ड पर मेरे घर का पता दर्ज है। ”
आसिफ ने कहा, “हम 50 साल पुराने पैतृक घर में चचेरे भाई सहित 13 सदस्य रहते हैं। ”
उन्होंने कहा, “यह गंभीर चिंता का विषय है कि कैसे अवैध रूप से कार्ड बनाया गया। मैंने अपने पासपोर्ट और आधार कार्ड सहित सभी दस्तावेज बनवाए हैं, लेकिन यह सभी स्थानीय पुलिस के मेरे पते के सत्यापन के बाद बनाए गए हैं। “