पांच रुपए मांगने पर पिता ने डेढ़ साल की बेटी का सर दिवार पर पटका

महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने महज पांच रुपये मांगने पर अपनी डेढ़ महीने की बेटी को पता ने जान से मार डाला। पत्नी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास रहने वाले बेहद हैरान हो गये थे |

जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना गोंदिया जिले के लोनार गांव का है। यहां 28 वर्षीय विवेक अपनी पत्नी और डेढ़ साल की बेटी वैष्णवी के साथ रहता है। बताया जा रहा है कि मंगलवार (2 फरवरी) को विवेक शाम के वक्त काम से लौटा था। उस दौरान वैष्णवी रो रही थी। पत्नी ने विवेक से पांच रुपये मांगे, जिससे वह खाजा (आटे से बनी मिठाई) लेकर बेटी को चुप कराया , बताया जा रहा है की बेटी के ज्यादा रोने के कारण विवेक को गुस्सा आया और उसने बहार जाकर बेटी का सर दिवार पर पटक दिया | पत्नी ने बताया कि उसने विवेक को रोकने की काफी कोशिश की, लेकिन उस पर खून सवार था। उसने वैष्णवी को पहले दीवार पर पटका, फिर चौखट पर मारा, जिससे वह लहूलुहान हो गई |

LIVE TV