दीदी ने खेल संस्थाओं के लिए खोल दिया बंगाल का खजाना, दिए 5-5 लाख रुपये

पांच-पांच लाख रुपयेकोलकाता। प्रदेश से ओलम्पिक के लिए खिलाड़ियों को तैयार करने के मकसद से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य की सभी खेल संस्थाओं को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने 13 क्लबों के लिए भी अपनी तरफ से प्रोत्साहन राशि देने का फैसला किया है। इनमें से प्रत्येक क्लब को 50 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है।

प्रदेश का खेल विभाग इन क्लबों को खेल के विकास के लिए यह राशि देगा।

यहां खेल हस्तिायों के सम्मान समारोह में आईं ममता ने कार्यक्रम से इतर कहा, “जो खेल संघ ओलम्पिक में आते हैं और जो राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी निकालते हैं उन्हें सरकार पांच-पांच लाख रुपये देगी। मैं प्रदेश के खेल मंत्री अरूप विस्वास से यह राशि देने को कहूंगी।”

केंद्र सरकार की नोटबंदी योजना का लगातार विरोध कर रहीं ममता ने कहा कि इस योजना से खेल के प्रायोजक को झटका लगा है।

उन्होंने कहा, “उन्हें (खेल संस्थाओं) अपने कामकाज करने में समस्या आ रही थी क्योंकि वह खेल गतिविधियों का आयोजन करती रहती हैं। उन्हें सिर्फ हमारे समर्थन की जरूरत है। प्रायोजकों के बिना वह कैसे काम करेंगे।”

ममता ने साथ ही कहा कि राज्य सरकार ने 2015 में खेल बजट को बढ़ाया था।

इस सम्मान समारोह में निशानेबाज अतानु दास, फर्राटा धावक देबाश्री मजूमदार, टेबल टेनिस खिलाड़ी सौम्यजीत घोष और मौमा दास को सम्मानित किया गया।

रियो ओलम्पिक-2016 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली जिम्नास्टिक खिलाड़ी दीपा कर्माकर को ‘अनन्या सम्मान’ पुरस्कार से नवाजा गया।

दीपा ने इस पर कहा, “इस राज्य की न होकर भी मुझे यह पुरस्कार दिया गया इसी कारण मैं यह पा कर सम्मानित महसूस कर रही हूं।”

दीपा के कोच विस्वेश्वर नंदी को मुख्यमंत्री ने यहां अकादमी लगाने के लिए आमंत्रित किया है।

डेविस कप की टीम के पूर्व कप्तान नरेश कुमार, और फुटबाल खिलाड़ी सामर बनर्जी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया।

फुटबाल क्लब मोहन बागान के कोच संजॉय सेन ने सर्वश्रेष्ठ कोच का पुरस्कार दिया गया।

LIVE TV