पांचवे चरण के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियाँ, रायबरेली में कुल 5 विधानसभाओं में होना है चुनाव
रिपोर्ट-अखिल श्रीवास्तव/रायबरेली
पांचवे चरण का मतदान कल है । जिसको लेकर रायबरेली में भी पोलिंग पार्टी रवाना की जा रही है। रायबरेली में कुल 5 विधानसभाएं है जिनमे मतदान होना है।
रायबरेली जिले में कुल 2044197 मतदाता है जिनमे से पुरुष मतदाता की संख्या 1074519 व महिला मतदाता की संख्या 969620 है ।
वही कुल मतदेय स्थल 2256 है । पोलिंगो कि संख्या 1452 है । 19 जोन है व 168 सेक्टर बनाये गए है।
कर्नाटक की इन ऐतिहासिक गुफाओं में भव्यता कर देगी आपको मंत्रमुग्ध
वही सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो 26 पैरामलेक्ट्रिक फोर्स, 6 हजार होमगार्ड,1 हजार चौकीदार, 6 हजार पुलिस की व्यवस्था की गई है।
रायबरेली जिले के गोराबाजार स्थित आईटीआई कालेज से पोलिंग पार्टी रवाना की जारी है।