पहाड़ो पर घूमना पसंद हैं,तो एक बार कलिम्पोंग घूमकर आइए!

पश्चिम बंगाल।वर्ष में एक ही बार समय मिलता हैं घूमने के लिए ,ऐसे वक्त में गर्मियों का आनन्द लेने के लिए हम सभी हिल स्टेशन का रुख करते हैं।भारत में घूमने के लिए कलिम्पोंग सभी जगहों में से एक मानी जाती है।यहां पर अपको मछली पकड़ने का शौक भी पूरा हो सकता है।यहां आप अपने परिवार और बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं ,को अपनी यात्रा की सूचि में जरुर शामिल करें।

अगर आप गर्मी से भरे मई में ठंडक का एहसास करना चाहते हैं तो यहां पैराग्लाइडिंग, पैरासेलिंग, रिवर राफ्टिंग और ट्यूबिंग जैसी बाहरी गतिविधियों को शामिल करके अपनी यात्रा को बेहद खास बना सकते हैं।मई में कलिम्पोंग का तापमान 15°c – 25°c के बीच रहता है।

बढ़ती गर्मी के साथ ही कम होगा कोरोना का संक्रमण, रिपोर्ट में हुआ खुलासा…

बर्फ से ढकी चोटियों वाला यह स्‍थान, भारत के पश्चिम बंगाल राज्‍य में एक सुंदर से हिल स्‍टेशन पर क्षितिज पर स्थित है। कलिम्‍पोंग पर्यटन का सबसे बड़ा तथ्‍य यह है कि यह राजसी हिल स्‍टेशन समुद्र तल से 4000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और यहां ताजा शुद्ध हवा चलती है जो आने वाले हर पर्यटक की छुट्टियों को शानदार बना देती है और यहां पर्यटक बार – बार आना चाहते है।

प्रकृति प्रेमियों के लिए कलिम्‍पोंग में बहुत सारी खास चीजें है जैसे – क्‍लाउडेड लियोपार्ड, रेड पांडा, साइबेरियन बीजल, बार्किंग डीयर। इस शहर में पक्षियों की भी विस्‍तृत विविधता देखी जा सकती है। अगर आप प्रृकति के और करीब जाना चाहते है तो शहर में स्थित नेओरा राष्‍ट्रीय उद्यान या ऋषि बंकिम चंद्र पार्क की सैर भी एक दिन में कर सकते है।
यहां की भूमि पर चीड़ के पेड़ सबसे ज्‍यादा होते है और यह स्‍थान एक आदर्श पिकनिक स्‍थल है। कलिम्‍पोंग में पाएं जाने वाले आर्किड सारी दुनिया में निर्यात किए जाते है जो आपकी गर्लफ्रैंड, पति या पत्‍नी को खुश कर सकते है।

कलिम्‍पोंग में गोल्‍फ गोल्‍फ के शौकीन लोगों के लिए कलिम्‍पोंग में कुछ खास है। यहां 18 होल्‍स वाला गोल्‍फ कोर्ट है। गोल्‍फर्स का मानना है कि कलिम्‍पोंग का गोल्‍फ ग्रांउड, दुनिया का सबसे अच्‍छा गोल्‍फ कोर्स है। इस गोल्‍फ कोर्स की देखभाल, भारतीय सेना द्वारा की जाती है।

कलिम्‍पोंग तक कैसे पहुंचे कलिम्‍पोंग, सिलीगुडी से राज्‍य राजमार्ग 31 के रास्‍ते पर पास में ही स्थित है, यहां से सड़क के एक घंटे के सफर के बाद आप आसानी से कलिम्‍पोंग पहुंच सकते है। सिलीगुडी एयरपोर्ट से टैक्‍सी भी आसानी से मिल जाती है, पर्यटक चाहें तो कार की भी बुकिंग कर सकते है और कलिम्‍पोंग तक की यात्रा आसानी से कर सकते है।

LIVE TV