पहले हिजाब उतारकर ली फोटो फिर उतार दिए कपड़े और कर लिया गिरफ्तार

हिजाबवाशिंगटन। अमेरिका की एक मुस्लिम महिला ने पुलिस अधिकारियों पर ‘फर्जी ढंग से गिरफ्तारी’ के बाद उसे हिजाब उतारने के लिए मजबूर करने और बगैर इजाजत उसकी तस्वीरें लेने का आरोप लगाया है। रबाब मूसा नामक महिला ने मैनहैटन सुप्रीम कोर्ट में केस दर्ज कराया और आरोप लगाया कि उसे पिछले साल सितंबर में उस समय ‘गैरकानूनी ढंग से गिरफ्तार किया गया’ जब वह यहां के मिडटाउन इलाके में एक स्टारबक्स से निकली थी।

महिला का दावा है कि उससे मिडटाउन थाने के आसपास परेड कराई गई और पुलिस अधिकारियों ने उसका हिजाब उतरवाने के बाद जबरदस्‍ती उसकी तस्वीर ली। वहीं एक अंग्रेजी दैनिक अखबार  के मुताबिक रबाब ने कहा कि उसे पुरूषों के साथ एक कोठरी में रख दिया गया। उसने कहा कि बाद में पुलिस अधिकारी उसे बु्रकलिन थाने ले गए जहां उसकी कपड़े उतरवाकर तलाशी ली गई।

दूसरी तरफ, पुलिस अधिकारियों का दावा है कि उसके कपड़े उतरवाकर तलाशी नहीं ली गई। पुलिस ने उससे कहा कि ‘वह उसे स्वीकार करे जो उसने किया।’

बिना किसी आरोप के गिरफ्तार इस महिला को के करीब छह घंटे की के बाद रिहा कर दिया गया था।

मालूम हो कि इसी साल के फरवरी माह की शुरुआत में भी ऐसी ही घटना एक अन्‍य महिला के साथ हुई थी, जब अमेरिका के अटलांटा में एक व्यक्ति ने हिजाब पहने एक महिला को कथित तौर परेशान किया और अपशब्द कहे तथा उससे पूछा कि ‘क्या तुम्हारे पास ग्रीन कार्ड है। मुस्लिम महिला को परेशान किए जाना इसी क्रम में नया मामला है। एक अमेरिकी मुस्लिम महिला ने इस घटना की फिल्म बनाई। जोएज कॉफी शॉप में 39 साल की असमा अलहूनी बैठकर अपने लैपटॉप पर काम कर रही थीं और उसी दौरान उस व्यक्ति ने उनकी तस्वीरें लेनी शुरू कर दीं थी।

गौरतलब है कि इससे पहले व्हाइट हाउस ने ऐसे संकेत दिए हैं कि वैश्विक आतंकवाद के केंद्र के रूप में देखे जा रहे पाकिस्तान को उन मुस्लिम बहुसंख्यक देशों की सूची में शामिल किया जा सकता है जहां से लोगों के अमेरिका आने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिबंध लगा दिया है।

LIVE TV