पश्चिम बंगाल: TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती बनीं नकली कोविड कैंप का शिकार, हालत गंभीर

पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बंगाली फिल्म ऐक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती की तबियत बिगड़ गई है। उन्होंने बीते दिनों कोलकाता में अपना वैक्सीनेशन कराया था। जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि वह नकली वैक्सीनेशन का हिस्सा बनी हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने जिस कैंप से वैक्सीन लगवाई है वह नकली है।

वैक्सीनेशन के बाद टीएमसी सांसद मिमी की तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उनका घर पर ही इलाज चल रहा है। हालांकि इस केस में एसआईटी का गठन कर मामले का पता लगाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो उसके अनुसार वैक्सीन लगवाने के बाद मिमी को बुखार, पसीना और पेट में दर्द महसूस हुआ। जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी लेकिन फिलहाल उनका इलाज घर पर ही चल रहा है।

LIVE TV