पर्व से पहले परिवाहन विभाग ने पूरी की तैयारी, ये अधिकारी और कर्मचारी होंगे सम्मानित

रिपोर्टर- नीरज श्रीवास्तव

लखनऊः हमारे देश में दीपावली और छठ का पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है। इन पर्वों में लोग अपने घरों पर जाकर त्योहार मानते हैं जिसके लिए वो अधिकांशतः परिवहन विभाग की बसों का इस्तेमाल करते हैं। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने इस भारी भीड़ को सकुशल उनके गंतव्य तक पहुंचने की पूरी तैयारी कर ली है।

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के प्रबंध निदेशक के अनुसार पूरे प्रदेश के ए आर एम को निर्देशित किया गया है कि वो अपने अपने बस स्टेशनों को साफ स्वच्छ रखें। जिन मार्गों पर यात्रियों की संख्या ज्यादा हो उनपर बसे तुरंत लगाई जाएं।

हर डीपो पर रिजर्व में बसों का इंतजाम कर दिया गया है। बसें साफ सुथरी होनी चाहिए, स्टेशनों पर शौचालय साफ सुथरे होने चाहिए, यात्रियों के लिए प्रतिक्छा स्थल साफ सुथरे रखें, जिससे यात्रियों को असुविधा ना हो, ड्राइवर और कंडक्टर अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी से पूरी करें।

मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट, जानें पूरा मामला

इसके लिए मॉनिटरिंग सेल बनाया गया है, जो भी अधिकारी कर्मचारी जिम्मेदारी से अपना कार्य करेगा, परिवहन विभाग की तरफ से पुरस्कृत किया जाएगा।

LIVE TV