मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट, जानें पूरा मामला

रिपोर्ट- जावेद चौधरी

गाजियाबाद:- बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर एवं डायरेक्टर रेमो डिसूजा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। गाजियाबाद जिला न्यायालय ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। रेमो डिसूजा पर गाजियाबाद कोर्ट में एक व्यक्ति के साथ 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप का मामला चल रहा है।

सुनवाई के दौरान गैरहाजिर रहने पर वारंट किया है। पूरा मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र का है। जहां रहने वाले सतेंद्र त्यागी नामक युवक ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपए के गबन का आरोप लगाया है।

सतेंद्र त्यागी के मुताबिक फिल्मों में पैसा लगाने के नाम पर उनसे तकरीबन 5 करोड़ रुपये ठग लिए। सन 2013 में सतेंद्र त्यागी मुम्बई में ही रेमो डिसूजा से मिले और तभी पैसे भी दिए थे। सतेंद्र का आरोप है कि पैसे वापस मांगने पर रेमो डिसूजा ने उनपर जानलेवा हमला भी करवाया था।

दिवाली से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में पकड़े 10 लाख रुपए के अवैध पटाखे

अपने साथ हुई धोखाधड़ी के बाद सन 2016 में उन्होंने कोर्ट के आदेश पर रेमो डिसूजा खिलाफ मुक़दमा लिखवाया था जिसकी सुनवाई गाजियाबाद जिला न्यायालय में चल रही थी। सुनवाई के दौरान तयशुदा तारीखों पर रेमो डिसूजा के ना पहुंचने से नाराज कोर्ट ने आखिरकार उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। बहरहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिरकार गाजियाबाद पुलिस कब मुंबई के लिए रवाना होती है। और क्या है रेमो डिसूजा को गिरफ्तार कर पाएगी या नहीं।

LIVE TV