पर्रिकर के इस धमाकेदार खुलासे से कांग्रेस में बढ़ी बेचैनी, एक और टूट से खात्मा तय

पर्रिकरपणजी। पूर्व रक्षामंत्री एवं गोवा के नये मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने दावा किया है कि राज्‍य के कई दिग्‍गज काग्रेंसी नेता और विधायक उनको मेसेज भेज भाजपा में शामिल होने की बात कर र‍‍हे हैं।

ए‍क निजी टीवी चैनल से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें कांग्रेस विधायक टेक्स्ट मैसेज करके कांग्रेस छोड़, बीजेपी में शामिल होने की बात कह रहे हैं। उन्होंन कहा कि कांग्रेस विधायक अपने आलाकमान से निराश हैं। हालांकि पर्रिकर ने यह भी कहा कि उनकी इन बातों मे कोई रुचि नहीं है लेकिन वह किसी को मैसेज करने से तो रोक नहीं सकते। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस अपना सीएम उम्मीदवार तक नहीं तय कर पा रही है।

बता दें कि गोवा विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें जीतने के बावजूद कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने में नाकाम रही है। इसी बीच राज्यपाल ने बीजेपी को सरकार बनाने का मौका दिया था जिसमें वह सफल रही। इसके बाद कांग्रेस ने पर्रिकर के सीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।

कांग्रेस की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में हस्तक्षेप से इनकार करते हुए कहा था कि पर्रिकर 16 मार्च को सदन में अपना बहुमत साबित करें। खबरों की मानें तो 40 सीटों की विधानसभा में बीजेपी के पास पर्याप्‍त बहुमत है। बीजेपी के पास एक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक, तीन निर्दलीय विधायक, तीन गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विधायक और महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी का समर्थन है।

सरकार बनाने के लिए विधायकों को पैसे या किसी और तरह के लुभावने ऑफर देने के आरोपों को सीरे से नकारते हुए पर्रिकर ने इसे झूठ बताया। पर्रिकर का यह भी कहना है कि जो लोग पैसों में डील करते हैं वहीं इस तरह की बातें कर सकते हैं। मेरे लिए आत्मसम्मान की रक्षा से बढ़कर कुछ नहीं।

LIVE TV