पर्यावरण संरक्षण के लिए टाटा प्रोजेक्ट की पहल

पर्यावरण संरक्षणनई दिल्ली| विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर देश में हरित क्षेत्र को बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी टाटा प्रोजेक्ट ग्रीन थम्ब इनीशिएटिव नाम की योजना लेकर आए हैं। ग्रीन थम्ब 2017 टाटा प्रोजेक्ट की गत वर्ष की पहल को आगे बढ़ाते हुए लांच किया गया है। इसका लक्ष्य 10,000 लोगों से यह प्रतिज्ञा करवाना है कि वे अपने आस-पास एक-एक पौधा लगाएंगे।

इस पहल के तहत जो नागरिक पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान देना चाहते हैं, वे ग्रीन थम्ब माइक्रोसाइट पर या इसके फेसबुक पेज, लिंक्डइन पेज पर या कंपनी वेबसाइट पर क्लिक करके एक पौधा लगाने की शपथ लेकर इस उद्देश्य के प्रति अपना समर्थन व्यक्त कर सकते हैं।

इस मौके पर कंपनी के प्रबंध निदेशक विनायक देशपांडे ने कहा, “टाटा प्रोजेक्ट्स में पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारे मूल सिद्धांतों में से है।

इन सिद्धांतों का पालन करने से ही हम अपनी परियोजना कार्यान्वित करने में कामयाब हो सकते हैं। ग्रीन थम्ब पहल के जरिए हम अपने पर्यावरण संरक्षण प्रयासों के प्रति जागरूकता पैदा कर रहे हैं और अपने सिद्धांतों को लोगों तक पहुंचा रहे हैं।”

LIVE TV