पर्यावरण बचाने के साथ ही यूपी के इस जिले ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें क्या किया ऐसा

REPORT-SHARAD SRIVASTAVA

सुल्तानपुरः खबर सुल्तानपुर से है जिसका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड एशिया बुक में दर्ज हुआ है।और यह कामयाबी मिली है जिला प्रशासन या यूं कहें सुलतानपर जिलाधिकारी के अभिनव प्रयोग सीड बम से।

दरअसल पूरा मामला जिलाधिकारी सुश्री इंदुमति के सीड बम के प्रयोग का है।जहाँ डीएम ने 14 अगस्त के दिन 14 लाख सीड बम 110 किमी के दायरे में गोमती के तट पर 137 गावो में डाले गए थे।

प्रसाशन की साफ मंशा थी पर्यावरण को बचाने की पहल की।इन सीड बम से लगभग 14 लाख पौधे तैयार होंगे जो पर्यावरण की रक्षा करेंगे।और इस काम के लिए गाव की महिलाओं को जागरूक किया गया जिसके बाद सीड बम तैयार होने लगा और गाव की महिलाओं को रोजगार भी मिलने लगा।डीएम इंदुमति का प्रयास और ग्रामीण महिलाओं की मेहनत ने बना डाला रिकॉर्ड।

सरकारी दफ्तरों और आवासों में लगेगा प्रीपेड मीटर…

जिससे सुल्तानपुर जनपद का नाम वर्ड रिकॉर्ड ऑफ एशिया बुक में दर्ज हो गया है और यह जनपद के लिए बहुत ही सम्मान की बात है।फिलहाल उम्मीद की जा रही है सीड बम के इस प्रयोग को भविष्य में केंद्र और प्रदेश सरकार का भी सहयोग मिलेगा।

LIVE TV