पर्यटकों के लिए आज से खुलेंगे लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतों के गेट

पर्यटकों के स्वागत के लिए एक बार फिर राजधानी लखनऊ पूरी तरीके से तैयार है। मंगलवार से बड़े इमामबाड़े समेत कई ऐतिहासिक इमारतों का गेट पर्यटकों के लिए खुल जाएगा। वहीं इससे पहले बड़े इमामबाड़े, छोटे इमामबाड़े और पिक्चर गैलरी समेत कई अन्य जगहों को सेनेटाइज किया जा चुका है। सभी पर्यटक स्थलों को खोलने से पहले पर्यटन विभाग की ओर से सोमवार को बैठक नई गाइडलाइन जारी की गयी।

इमेज – @uptourismgov

गाइडलाइन के अनुसार सिर्फ वही पर्यटक स्थल दर्शकों के लिए खुलेंगे जो कि कंटोनमेंट जोन के बाहर हैं। वहीं जो भी ऐतिहासिक इमारतें कंटोनमेंट जोन में हैं उन्हें फिलहाल बंद रखा जाएगा। इसी के साथ जो भी ऐतिहासिक इमारतें खुलेंगी वहां दर्शकों को ऑनलाइन टिकट खरीदना होगा। इसी के साथ ई-टिकट के जरिए पर्यटकों को छोटे-छोटे ग्रुपों में इमारत के अंदर प्रवेश की इजाजत दी जाएगी। इसी के साथ प्रवेश से पहले पर्यटकों को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाएगा। वहीं थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान तापमान असमान्य होने पर पर्यटकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

इमेज – @uptourismgov

पहली बार इतने दिनों के लिए बंद हुआ इमामबाड़ा
कोरोनाकाल के चलते ही पिछले तकरीबन 6 माह से इमामबाड़े के गेट पर ताला लटक रहा है। 17 मार्च से किसी भी पर्यटक ने इमामबाड़े के भीतर प्रवेश नहीं किया। ऐसा पहली बार है जब इतने दिनों के लिए इमामबाड़ा बंद रहा हो। वहीं हुसैनाबाद ट्रस्ट को इस तरह इतने दिनों इमामबाड़ा बंद होने के चलते तकरीबन 70 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं इस बीच पर्यटकों की आवाजाही पूरी तरह से ठप होने के चलते ही गाइड, इक्का चालक, दुकानदारों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

LIVE TV