मुलायम की पाक को चेतावनी, कहा- हमारे पास भी है परमाणु बम

परमाणु बमलखनऊ। राजधानी लखनऊ में मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन के मौके पर समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत को परमाणु बम की धमकी दी जा रही है। क्या हमारे पास परमाणु बम नहीं है।

मुलायम ने कहा, “सीमा पर रोज भारतीय जवान शहीद हो रहे हैं, सेना के जवानों को सेना को छूट दे दी जाए तो पाकिस्तान ख़त्म हो जाएगा। समाजवादी पार्टी युद्ध के पक्ष में नहीं है लेकिन हम दबेंगे नहीं।”

उन्होंने कहा देश के जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से हुई फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया। मुलायम ने कहा, “जब मैं रक्षा मंत्री था मैंने जवानों के साथ लद्दाख में रात बिताई। उनकी कठिनाई देखी है। सीमा की सुरक्षा के मामले में यूपी सबसे आगे है। देश की सीमा पर यूपी के सबसे अधिक जवान तैनात। जिस बोफोर्स तोप की आलोचना हुई आज वो सीमा पर तैनात है।”

इससे पहले सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने मेट्रो से जुड़े सभी अधिकारियों का शुक्रिया अदा किया, और मेट्रो के समय पर शुरू होने पर खुशी व्‍यक्‍त की।

सपा प्रमुख का कहना है कि सपा की कथनी और करनी में कोई भेद नहीं। कथनी-करनी में भेद करने वाले भ्रष्टाचारी होते हैं। उन्‍होंने कहा कि नौजवानों को रोजगार मिलना चाहिए। सपा सरकार में अब तक चार लाख लोगों को हमने रोजगार दिया है, और 11 लाख बेरोजगारों को काम देना बाकी है। सरकार बनी तो बेरोजगारी की समस्या दूर करेंगे।

रामपुर में भी शुरू करेंगे मेट्रो सेेवा

इस दौरान मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने जौहर विवि में आजम खां के काम की तारीफ करते हुए कहा कि ,मौका मिलेगा तो रामपुर में मेट्रो बनाएंगे।उन्‍होंने एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि नोटबंदी से मजदूरों को नहीं मिल रहा काम, नोटबंदी ने पूरी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया। नोटबंदी अर्थव्यवस्था के लिए हानिकारक है।

उन्‍होंने कहा कि सपा सरकार ने प्रदेश का विकास किया है, विकास के नाम पर सपा का कोई सामना नहीं कर सकता, मेट्रो और एक्सप्रेस-वे जैसे जनहित के कामों से उत्तर प्रदेश की तरक्की होगी।

LIVE TV