सम्मान: पीजीआई के डॉ.गोडबोले को पद्मश्री

पद्मश्री सम्मानलखनऊ। पीजीआई के इंडोक्रोनोलॉजी विभाग में कार्यरत डॉ. एमएम गोडबोले को पद्मश्री सम्मान मिला। वे लगभग 35 साल से लोगों में आयोडीन की कमी को दूर करने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें  सहारनपुर में नेत्रहीन प्रत्याशी ने भरा पर्चा,बोले चुनाव जीतकर दिव्यांगों की सेवा करना है लक्ष्य

1987 से पीजीआई से जुड़े: मूलत: इंदौर निवासी डॉ. गोडबोले 1987 में पीजीआई से जुड़े। उसी दौरान उन्होंने पूर्वी यूपी को फोकस कर आयोडीन की कमी दूर के प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया। डॉ. गोडबोले को पद्मश्री मिलने पर संस्थान के डायरेक्टर प्रो. राकेश कपूर के अलावा कुलपति प्रो. रविकांत सहित अन्य लोगों ने उन्हें बधाईयां दीं। पीजीआई फैकल्टी और स्टाफ ने जश्न मनाया।

यह भी पढ़ें  टिकट बंटवारे से असंतुष्ट बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय मंत्री के पोस्टर पर पोती कालिख

LIVE TV