पत्नी से अवैध संबंधो के शक में दोस्त को मौत के घाट उतारने वाला आरोपी अरेस्ट

सोनभद्र में कोन थाना इलाके के चांची कला गांव में सोन नदी पर पुल का निर्माण कर ही कम्पनी में तैनात इंजीनियर की उसके दोस्त ने पत्नी से अवैध संबंध होने के शक पर 15 जुलाई को हत्या कर दिया था। जिसमें पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई थी।

जिसे पुलिस ने कोन थाना इलाके के नकतवार झारखण्ड सीमा से गिरफ्तार करने में सफल रही और उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया। इस हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अरशद मण्डल जो पश्चिम बंगाल का रहने वाला था का उसके दोस्त जुबेर की पत्नी से अवैध सम्बन्ध थे जिसके शक पर जुबेर ने उसके प्राइवेट पार्ट पर चाकू से वार घायल कर दिया था जिससे उसकी मौत हो गयी। इस सम्बंध में मुकदमा पंजीकृत करके आरोपी की तलाश किया जा रहा था , जिसे आज गिरफ्तार करके न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

सोनभद्र में कोन थाना इलाके के चांची कला गांव में सोन नदी पर निर्माणाधीन का निर्माण कर रही कम्पनी में तैनात इंजीनियर (आपरेटर) अरशद मंडल निवासी पश्चिम बंगाल जनपद 24 परगना और जुबेर अली निवासी गढ़वा झारखंड जिसकी शादी कोन थाना इलाके के चाचीकला गांव में हुई है दोनो दोस्ते थे।

जुबेर को यह शक था कि उसकी पत्नी से अशरफ का अवैध संबंध है , जिसको लेकर वह हमेशा चिंतित रहता था। 15 जुलाई को जुबेर ने अशरफ से अलग मे बात करने को लेकर सुनसान स्थान गया। जहां मौका देखकर जुबेर ने अशरफ के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने घायल अशरफ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोन में भर्ती कराया,जहाँ डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया था ।

लखनऊ LIVE : विश्व सांप दिवस पर अंधविश्वास के प्रति लोगों को किया जागरूक…

इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटील ने बताया कि कोन थाना इलाके के चांची कला में सोन नदी में निर्माणाधीन पुल पर 10 वर्षों से कार्यरत इंजीनियर अरशद मंडल निवासी बंगाल का जुबेर निवासी झारखंड की पत्नी से अवैध संबंध होने के शक पर जुबेर ने उसके गुप्तांग पर चाकू से मारकर घायल कर दिया था। जिस सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आज अरोपी जुबेर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे आज न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

LIVE TV