पत्नी नीतू कपूर संग ऋषि कपूर ने किया लंच डेट, फैन्स ने किया ऐसा Reaction

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर और नीतू कपूर अकसर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं. ऋषि जहां ट्वीटर के जरिए लोगों से संवाद करते हैं तो वहीं नीतू इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव दिखाई देती हैं. इसी कड़ी में नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर ऐसी फोटो डाली जिसे देखने के बाद उनके फॉलोअर्स कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए. ये तस्वीर है एक लंच डेट की.

नीतू कपूर और ऋषि कपूर लंच डेट के लिए गए थे. जहां ऋषि फोन पर व्यस्त दिखाई दिए. इस दौरान नीतू ने एक सेल्फी लेकर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि शादी के 38 साल बाद जब आप लंच डेट पर जाते हैं तो कुछ ऐसा होता है नजारा, पति फोन पर व्यस्त हैं और मैं सेल्फी ले रही हूं.

https://www.instagram.com/p/BstNskkgveW/?utm_source=ig_embed

फोटो में साफ दिख रहा है कि ऋषि इस बात से बेखबर हैं कि उनकी तस्वीरें खीची जा रही हैं. वो तसल्ली से फोन पर अपनी नजरे लगाए बैठे हैं तो वहीं नीतू का पूरा ध्यान सेल्फी लेने पर है. ऋषि कपूर के इस एक्शन पर लोगों के मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि हमारी जनरेशन का रिश्ता था इसलिए 38 साल तक टिक गया, नहीं तो…

तो वहीं एक यूजर ने लिखा कि हमारी शादी को तो सिर्फ 6 साल हुए हैं लेकिन इस तकनीक ने हमें इतना व्यस्त कर दिया है कि हम खुद अपनी जिंदगी के रोमांस को खत्म करते जा रहे हैं.

धोनी की बैटिंग देख आस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ने की तारीफ
ऋषि ने 1970 में ‘मेरा नाम जोकर’ से फिल्म से डेब्यू किया था और इस फिल्म को उनके पापा राज कपूर ने बनाया था. ऋषि कपूर इसके बाद ‘बॉबी’, ‘खेल खेल में’, ‘कभी कभी’, ‘कर्ज’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘हम किसी से कम नहीं’, ‘रफू चक्कर’, ‘बोल राधा बोल’, ‘फना’, ‘लव आजकल’ और ‘कपूर एंड संस’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. ऋषि कपूर 2018 की काफी सराही गई फिल्मों ‘मुल्क’ और ‘102 नॉट आउट’ में भी नजर आए थे. यही नहीं, हाल ही में नेटफ्लिक्स पर उनकी फिल्म ‘राजमा चावल’ रिलीज हुई है.

LIVE TV